भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के फायनल में बांग्लादेश को सेफा में 9 विकेट से हराया
18 को फायनल में पाक से होगा मुकाबला
बर्मिंघम — आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमी फायनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को आसानी से 9 विकेट से हराकर फायनल में प्रवेश कर लिया ….बर्मिंघम में खेले गये मुकाबले में पहले खेलते हुये बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाये|
इसका पीछा करते हुये भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद 123 और कप्तान विराट कोहली के नाबाद 96 रन की मदद से 40 ओवर एक गेंद में आसानी से 9 विकेट से मैच जीत लिया …शिखर धवन 46 रन बनाकर आउट हुये …..
फायनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 18 जून को ओवल में होगा …..रोहित शर्मा को मेन ऑफ द मैच चुना गया …