close
खेलविदेश

भारत ने लंका में रचा इतिहास, टी 20 में जीत हासिल कर विदेश में लगातार 9वीं जीत का बनाया रिकार्ड

Dhoni and Rohit Sharma
  • भारत ने लंका में रचा इतिहास,
  • टी 20 में जीत हासिल कर विदेश में लगातार 9वीं जीत का बनाया रिकार्ड

कोलम्बो – भारत ने श्रीलंका में इतिहास रच दिया, टी 20 मैच में भी उसने तिरंगा लहरा दिया और श्रीलंका को 7 विकेट से पराजित कर दिया, भारत ने विदेशी धरती पर पहली बार लगातार 9 मैच जीतने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया, ताबड़तोड़ 82 रन बनाने वाले विराट कोहली मेन आँफ़ द मैच रहे।

एक मात्र 20 -20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की शुरूआत में लगा कि ओपनर मुनावीरा और प्रियंजन आज भारत के खिलाफ़ कुछ कर गुजरने की सोच कर मैदान पर उतरे है मुनावीरा ने तेजी से सिर्फ़ 29 बाँल पर 53 रन बनाये और उनके साथ प्रियंजन ने 40 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया,लेकिन इसके बाद अन्य श्रीलंका के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके लेकिन श्रीलंका ने 7 विकेट पर 170 रन का ठीक ठाक स्कोर खड़ा कर दिया,भारत के चाइनामेन गैन्दबाज कुलदीप यादव ने निर्धारित 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 2 विकेट लिये, वही जसप्रीत बुमराह,भुवनेश्वर और चहल ने श्रीलंका का एक एक विकेट लिया।

भारत की शुरूआत खराब रही उसने रोहित शर्मा (9 रन) पहला विकेट केवल 22 रन के स्कोर पर खो दिया और उसके बाद के. एल. राहुल (24 रन) 42 के कुल स्कोर पर चलते बने, परंतु दूसरे छोर पर जमे कप्तान विराट कोहली आज आर पार के मूंढ में नजर आ रहे थे मनीष पांडे ने भी उनका अच्छा साथ दिया और तीसरे विकेट के रूप में उनके बीच 119 रनो की सांझेदारी ने भारत की जीत निश्चित कर दी विरात के 82 रन पर आउट होने के बाद मनीष पांडे ने नाबाद 51 रन की पारी खेल कर भारत को 174 रन ( 3 विकेट) पर पहुंचा कर 7 विकेट से जीत दिला दी महेन्द्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर नाबाद रहे, श्रीलंका के गैन्दवाज मलिन्गा, प्रसन्ना और उदाना ने भारत के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

इस मैच में कई रिकार्ड बने विराट ने जहां टी 20 में अपने एक हजार रन पूरे किये, वही विराट के इन्टर नेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन भी पूरे हुएं, सबसे बड़ी बात रही कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट, 5 वन डे मैच और एक 20 – 20 मैच जीतकर कर सभी 9 मैच जीते और विदेश में पहली बार लगातार 9 मैच जीतने का रिकार्ड अपने नाम किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!