-
भारत ने रचा इतिहास – न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप,
-
टी 20 सीरीज 5 -0 से अपने नाम की,
-
राहुल मेन ऑफ द सीरीज
माउंट माँगानुई/न्यूजीलैंड – भारतीय क्रिकेट टीम ने आज 5वे अंतिम टी 20 क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया भारत ने न्यूजीलैंड पर उसी के घर मे क्लीन स्वीप कर विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया क्रिकेट के टी 20 के इस प्रारूप में आज तक कोई भी देश एक ही सीरीज में लगातार 5 मैच नही जीत सका।
खास बात है विराट कोहली की गैर मौजूदगी और रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद के एल राहुल की अगुआई में भारत ने यह कमाल किया और शानदार जीत और सीरीज अपने नाम की।मेन ऑफ मैच 3 विकेट लेकर फार्म में आने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे तो पूरी सीरीज में रनों की झड़ी लगाने वाले के एल राहुल मेन ऑफ द सीरीज खिताब से नवाजे गये।
भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाये, भारत ने तेज शुरूआत की जिससे राजू सैमसन के रूप में पहला विकेट जल्दी गिरा। लेकिन दूसरे विकेट की साझेदारी में जब स्कोर 88 रन पर पहुंचा तब के एल राहुल (45 रन 33 बाल) दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए जबकि रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी।
इस बीच उनके पैर में चोट लगी औऱ वे 60 रन (41 बाल) के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन में बापस आ गये। उंसके बाद श्रेयांश अय्यर (33 रन 31 बाल नाबाद ) ने मोर्चा संभाला और मनीष पांडे (4 बाल 11 रन) के साथ भारत का स्कोर 3 विकेट पर 163 तक पहुँचा दिया, न्यूजीलैंड के बॉलर कांगलिन ने भारत के दो बल्लेबाज को आउट किया औऱ एक विकेट वेनेट ने लिया। इस तरह भारत ने जीत के लिये न्यूजीलैंड को 164 रन बनाने का लक्ष्य दिया।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जल्दबाजी में दिखे और एक के बाद एक आउट होते गये कप्तान केन विलियम्सन की ग़ैरमोजूदगी में मार्टीन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ने पारी की शुरूआत की लेकिन न्यूजीलैंड का स्कोर जब 7 रन था, तो गुप्टिल 2 रन बनाकर बुमराह की बाल पर आउट हो गये। उंसके बाद वाशिगटन सुंदर की फिरकी में मुनरो फसे और बोल्ड होकर चलते बने एक रन आउट के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 32 रन हो गया।
इसके बाद विकेट कीपर टिम सिफर्ट और रास टेलर के बीच चौथे विकेट की लंबी सांझेदारी हुई लेकिन जब न्यूजीलैंड 116 रन पर पहुंचा तो सिफर्ड 50 रन ( 38 बाल) बनाकर आउट हो गये इसके बाद रास टेलर ने काफी कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे और जब न्यूजीलैंड का स्कोर 133 रन था, तभी बुमराह की यॉर्कर बाल पर रास टेलर 53 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे और न्यूजीलैंड का 8 वा विकेट इस तरह गिरा और इस तरह 20 ओवर में न्यूजीलैंड की पारी 9 विकेट पर 156 रन पर सिमट गई भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किये तो शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने न्यूजीलैंड के 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया एक विकेट सुंदर और एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा इस तरह भारत ने 7 रन से यह जीत हासिल कर 5 शून्य से सीरीज अपने नाम कर वर्ड रिकार्ड बनाया।