- इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से पराजित किया,
- कोहली के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाज फ़्लॉप साबित, करन बने मेन अॉफ़ द मैच
बर्मिघम / इंग्लैंड ने एतिहासिक एक हजारवें क्रिकेट टेस्ट में भारत को 31 रन से हरा दिया और पॉच मैचो की इस श्रृंखला में एक शून्य से बढत बनाली ,पहली पारी में शतक (149 रन) और दूसरी पारी में सबसे अधिक 51 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाये परंतु बाकी बल्लेबाजों का फ़्लाप रहना भारत की हार का बड़ा कारण रहा। कोहली सहित भारत के चार बल्लेबाजो को पवेलियन भेजने वाले इंग्लैंड के बॉलर ब्रेन स्ट्रोक दूसरी पारी के हीरो रहे।लेकिन दौनो पारियो में 5 विकेट और क्रमशः 24 और 63 रन बनाने वाले 20 वर्षीय हरफ़नमौला खिलाड़ी सेम करन मेन अॉफ़ द मैच रहे।
इंग्लैंड ने जीत के लिये भारत को 194 रन बनाने का लक्ष्य दिया था, आज भारत ने मैच के चौथे दिन 5 विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू किया, कल के नाबाद कोहली और दिनेश कार्तिक क्रीज पर उतरे लेकिन कार्तिक अपने कल के स्कोर में दो रन जोड़कर 20 रन पर एन्डरसन का शिकार बन गये,और भारत का स्कोर 6 विकेट पर 112 रन हो गया उसके बाद आये हार्दिक पान्डया ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन जब भारत का स्कोर 141 था तभी बेन स्ट्रोक की गैन्द पर कोहली 51 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गये, उसके बाद स्ट्रोक ने मोहम्मद शमी को शून्य पर और आदिल रशीद ने इशान्त शर्मा को 11 रन पर आउट कर दिया उसके बाद तेज रन बनाने के दौरान हार्दिक पान्ड्या भी स्ट्रोक की गैन्द पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गये, उमेश यादव शून्य पर नाबाद रहे।और भारत की दूसरी पारी केवल 162 रन पर सिमट गई और भारत को इंग्लैंड ने 31 रन से हरा दिया।
इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ड ब्रान्ड और एन्डरसन ने भारत की दूसरी पारी में दो दो विकेट और सेम करन और आदिल रशीद ने एक एक विकेट लिया वही ब्रेन स्ट्रोक ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाये।