- तीसरे टेस्ट में भारत जीत की दहलीज पर
- एक विकेट की दूरी इंग्लैंड 9 विकेट पर 311 रन
- बुमराह ने लिये 5 विकेट
नाटिंघम / तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत जीत से एक विकेट दूर हैं,इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 311 रन बनाये हैं जबकि भारत ने उसे 521 रन का टारगेट दिया था आज के हीरो भारत के तेज गैंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 5 विकेट लेकर भारत की जीत पक्की कर दी, वहीं जोंस बटलर ने शतकीय पारी खेली और उनके एक सिरे पर टिके रहने से भारत आज जीत से दूर रह गया।
इंग्लैंड ने खेल के चौथे दिन बिना विकेट खोये 23 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन एलीएस्टर कुक (17 रन) और कीटर जेनिक्स (13रन) को इशांत शर्मा ने और जो रूट को 13 रन पर बुमराह ने चलता कर दिया उसके बाद मोहम्मद शमी की बाल पर पोप विराट के हाथों कैच आउट होकर बापस आ गये और इंग्लैड सिर्फ़ 62 रन पर 4 विकेट खो चुका था लेकिन बेक फ़ुट पर आ गये इंग्लैंड को बटलर और बेन स्ट्रोक ने अपनी 169 की साझेदारी से खेल में बनाये रखा भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान अपनी गैंदबाजी का हर तीर आजमाया लेकिन कोई फ़र्क नही पड़ा,जब नई गैंद ली गई तब जसप्रीत बुमराह ने बटलर को 106 रन के स्कोर पर आउट कर इस साखेदारी को तोड़ा,अगली ही गैंद पर बुमराह ने बैयस्टो को क्लीन बोल्ड कर चलता किया और इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 231 हो गया,उसके बाद कहर ढा रहे बुमराह ने पहले क्रिस बोक्स को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया और लम्बे समय से जमे बेन स्ट्रोक को हार्दिक पान्डया ने आउट कर दिया और यह दौनो विकेट 241 के स्कोर पर गिरे और इंग्लैंड 8 विकेट खो चुका था, इसके बाद बुमराह ने आदिल रशीद को 2 रन पर आउट कर दिया था लेकिन बुमराह की यह गैंद अम्पायर ने नो बाल घोषित कर दी, नये नियम के तहत सम्भावित नतीजे के मद्देनजर अम्पायरों ने आधा घंटे का खेल बढा दिया, और उसके बाद जब इंग्लैंड का स्कोर 291 रन था तभी बुमराह ने स्टुअर्ड ब्रान्ड को 20 रन पर पवेलियन भेज कर इंग्लैंड का नवां विकेट झटक लिया, लेकिन भारत के गैंदबाज इंग्लैंड का अंतिम विकेट हासिल नही कर पाये, और इंग्लैंड का स्कोर नो विकेट पर 311 रन रहा और आदिल रशीद 30 रन और एन्डरसन 8 रन पर नाबाद बापस लौटे।
भारत के तेज गैदबाज जसप्रीत बुमराह का बटलर का विकेट लेना टर्निग पॉइन्ट साबित हुआ उन्होंने पहले स्पैल में सिर्फ़ एक ही विकेट लिया था लेकिन दूसरे स्पैल में बुमराह ने जमे हुए बटलर को पवेलियन भेजा और उसके बाद वे रुके नही एक के बाद एक चार वि केट झटके और भारत को जीत की दहलीज पर ला दिया, बुमराह ने 29 ओवर में 85 रन देकर पारी में 5 विकेट लिये। इसके साथ ही इशांत शर्मा ने 2 और 1-1 विकेट मोहम्मद शमी और हार्दिक पान्ड्या ने लिया। बुद्धवार का दिन खेल का पॉचवां दिन हैं और भारत को यह टेस्ट जीतने के लिये एक विकेट चाहिये। इस तरह भारत जीत की दहलीज के बिल्कुल नजदीक हैं और उसकी जीत के बीच इंग्लैंड का एक विकेट हैं।