close
खेल

नाटिंघम टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, भारत के पास 292 की बढ़त 8 विकेट बकाया, इंग्लेंड को 161 रन पर रोका

India Vs England Test Match
India Vs England Test Match
  • नाटिंघम टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत,भारत के पास 292 की बढ़त 8 विकेट बकाया,
  • इंग्लेंड को 161 रन पर रोका, हार्दिक ने 5 विकेट चटकाकर इतिहास रचा

नाटिघंम / भारत और इंग्लेंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है भारत की पहली पारी 329 रनो पर समाप्त हो गई लेकिन हार्दिक पान्ड्या की घातक गैंदवाजी के चलते इंग्लेंड अपनी पहली पारी में 161 रन पर ही धराशायी हो गया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 124 बना लिये थे इस तरह भारत की 292 रनों की बड़ी लीड हो गई हैं।जब कि उसके आठ विकेट बाकी हैं।

खेल के दूसरे दिन शनिवार को भारत ने 6 विकेट पर 307 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 329 रन पर उसकी पारी समाप्त हो गई इस टेस्ट से डेब्यू करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हो गये। एन्डरसन,क्रिस बोक्स और स्टुअर्ड ब्रान्ड ने भारत के तीन तीन और एक विकेट आदिल रशीद ने चटकाया।

इंग्लेंड की शुरूआत ठीक रही उसका पहला विकेट 54 रन पर गिरा परंतु उसके बाद भारत के गैंदबाजों ने कहर ढाया और 86 रन पर चार विकेट और 128 रन पर इंग्लेंड के नो विकेट गिर गये उसके बाद जोन्स बटलर ने कुछ तेज हाथ दिखाये परंतु 39 रन पर वे जसप्रीत बुमराह की वाल पर आउट हो गये और इस तरह इंग्लेंड 161 ही बना सका,बटलर के अलावा एलीएस्टर कुक 29 रन और जेनिक्स 20 रन ही कुछ सही प्रदर्शन कर सके।बेयस्टो और कप्तान जौ रूट को पवेलियन भेजकर हार्दिक ने इंग्लेंड की बल्लेबाजी की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी हार्दिक ने केवल 28 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया इससे पहले जहीर खान और भुवनेश्वर कुमार ही इंग्लेड में ऐसा कर सके हैं।भारत के इशांत शर्मा और बुमराह ने दो दो और एक विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहा।

दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत सही कही जा सकती हैं भारत का 60 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा,केएल राहुल जो अच्छा खेल रहे थे 36 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गैंद पर आउट हो गये उसके बाद आदिल रशीद ने शिखर धवन (44 रन) को अपना शिकार बनाया इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 124 रन बना लिये थे, चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली 8 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पहली पारी की 168 रन की बढ़त के साथ अब भारत के पास अब 292 की लीड हो चुकी हैं और अभी उसके 8 बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करना बाकी हैं।इस तरह भारत के पास 5 मैचों की सीरीज 2-1 से करने का सुनहरा मौका हैं। फ़िलहाल भारत दौनो टेस्ट मैच हार चुका हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!