बाली/ इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी 20 देशों की सम्मेलन में अगले साल के लिए भारत को अध्यक्षता मिलने का मौका मिला है भारत ने इसे स्वीकार कर लिया है इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विश्व जब तनाव ,आर्थिक तंगी महामारी और ऊर्जा के कमी से जूझ रहा है ऐसे समय मिली जिम्मेदारी चुनौती पूर्ण है लेकिन भारत यह जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएगा।
बाली शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम मोदी को अगले साल की जी 20 की प्रीसीडेंटशिप करने की कमान सौंपी इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा दुनिया इस वक्त भारत की ओर देख रही है हमसे सभी को काफी उम्मीद है अगले एक साल हम चाहेंगे सभी सदस्य देश एकजुट होकर काम करे। साथ ही उन्होंने महिलाओं की वैश्विक भागीदारी की बात भी कही।
समिट में प्रभावी रहे मोदी …
समिट के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले खास बात रही कि इस विश्व मंच पर भारत की अहमियत कितनी है इसका अंदाजा मंगलवार को पहले सेशन में ही सामने आ गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति को मोदी देख नही सके तो जो बाइडेन ने खुद उन्हें आवाज देकर बुलाया और फिर दो देशों के प्रमुख काफी जोशखरोश से मिले इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति भी वहां जा पहुंचे और तीनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मोदी की दो बार बातचीत हुई मंगलवार को हुई मुलाकात अनौपचारिक थी जबकि बुधवार को दोनो ओपचारिक रूप से मिले इस मुलाकात से सुनक काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने इस बीच 3 हजार भारतीयों को नए बीजा जारी करने का ऐलान भी किया।
खास बात रही की गलवान झड़प के तीन साल गुजरने के बाद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से नरेंद्र मोदी की मुलाकात सिर्फ दुआ सलाम तक ही रही आमने सामने होने के बावजूद उनकी आंखे दो चार नहीं हुई।
G 20 समिट की खास बातें …
G 20 के इस सम्मेलन में कोरोना के बाद विश्व के सबसे अधिक देश एक मंच पर इकट्ठा हुए केवल रूस के राष्ट्रपति बिलेंदाइम पुतिन नही आएं। G 20 की अध्यक्षता मिलने पर विश्व मंच पर भारत की अहमियत बड़ी है साफ है वर्ड फोरम पर भारत की बात सुनी जा रही है इससे भी अहम बात है कि ब्रिटेन जापान जर्मनी फ्रांस सऊदी अरब यह देश भारत से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के लिए खुद ही इंट्रेस्टेड हैं।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन जूडो के बीच कैमरों के सामने बहस हो गई जिससे दोनो के बीच कड़वाहट दिखे जिनपिंग ने कहा कि हमारे आपके बीच जो बातचीत होती है वह लीक क्यों हो जाती है तो जूडो का जबाव था हम कोई बात छुपाने में यकीन नही करते कनाडा में यही होता है। इस बहस का वीडियो वायरल भी हो गया हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के भारतीय समुदाय से भी चर्चा की और कहा भारत और इंडोनेशिया के संबंध काफी पुराने है आपसे मिलकर अपनत्व लगता हैं। पीएम मोदी ने समिट में आए देशों के प्रमुख को भारतीय कलाकारों की बनी पेंटिंग दी जो भारतीय संस्कृति और कला का खूबसूरत नमूना था मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को देवी मां का चित्र और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को श्री राधा कृष्ण का सिंगार करता हुआ चित्र भेट किया यह चित्र हिमाचल और गुजरात के कलाकारों ने बनाए थे।
Image source: Twitter