- एशियन गेम्स- भारत को आज मिले दो गोल्ड
- अमरिंदर ने ट्रिपल जम्प और स्वप्ना ने हेप्टैथलॉन में लिया गोल्ड मेडल,
- 11 गोल्ड के साथ भारत के 54 पदक हुए
जकार्ता / एशियन गेम्स में आज भारत ने दो सवर्ण पदक और जीते भारत के अमरिंदर सिँह ने ट्रिपल जम्प में और स्वप्ना वर्मन ने हेप्टैथलॉन प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया।
वहीं दुतीचंद ने 200 मीटर में सिल्वर मेडल हासिल किया दुतीचंद ने इससे पहले 100 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल भी लिया था।
भारत की अब 11 गोल्ड 20 सिल्वर औऱ 23 ब्रॉन्ज के साथ पदकों की कुल संख्या 54 पर पहुंच गई हैं।