close
खेल

भारत ने नेहरा को जीत के साथ विदाई दी, पहले टी-20 मे न्यूज़ीलैंड को 53 रनो से हराया

Ind Vs Nz 1st T20
  • भारत ने नेहरा को जीत के साथ विदाई दी,
  • पहले टी-20 मे न्यूज़ीलैंड को 53 रनो से हराया
  • मेन आँफ़ द मैच 80 रन बनाने वाले शिखर धवन रहे।

नई दिल्ली – पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 53 रन से करारी शिकश्त दी और तीन मैचो की इस सीरीज मे भारत ने एक से बड़त प्राप्त कर ली खास तौर पर रोहित शर्मा ओर शिखर धवन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 158 रनो की पहले विकेट की साझेदारी से इस जीत की नींव रखी और इस तरह भारत ने अपने तेज़ गेन्दबाज आशीष नेहरा को इस जीत के साथ जोरदार विदाई दी ।

न्यूजीलेंड ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, भारत के ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ,जिसके चलते भारत ने पहले विकेट के लिये रिकार्ड सांझेदारी की और 101 बाल में 158 रन बनाये । शिखर 52 बाल ( 2 छक्के) में 80 रन बनाकर ईश सोढी की बाल पर स्टम्प आउट हो गये उसके बाद रोहित का साथ देने आये हार्दिक पान्ड्या नही चले और सोढी की बाल पर तेज शाट खेलने आगे आये और कीपर लेथम ने गिल्लियां उड़ा दी, परन्तु विराट कोहली और रोहित ने न्यूजीलेन्ड के बल्लेबाजो की धुनाई जारी रखी पर रोहित शर्मा 80 रन ( 55 बाल 6 चौके 4 छक्के) बनाकर ट्रेन्ट बोल्ट की गैन्द पर विकेट के पीछे लेथम के व्दारा कैच आउट हो गये उस समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 185 रन पर था, और दो ओवर बाकी थे, अंत में भारत ने 20 ओवरो में 3 विकेट पर 202 रन बनाये, जिसमें कोहली ने 3 छक्को के साथ 11 बाल में नाबाद 26 रन बनाये तो महेन्द्र सिंह धोनी 7 रन (2 बाल 1 छक्का ) पर नाबाद रहे ।

न्यूज़ीलैंड का पासा उल्टा उसी पर पड़ गया न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमन्सन का अनुमान था कि दूसरी पारी मे भारत की गेंदबाजी ओस के कारण कमजोर पड़ जायेगी और वह आराम से जीत हासिल कर लेंगा, लेकिन भारत की गैंदबाजी काफ़ी धारदार और किफ़ायती रही और न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफ़ी खराब रही ,टीम के 7 रन के स्कोर पर मर्टिन गुप्टिल 4 रन (8 बाल) बना कर चहल की बोल पर हार्दिक पान्ड्या के जोरदार कैच से आउट हो गये वही दूसरे ओपनर मुनरो को भुवनेश्वर ने 7 रन पर बोल्ड आउट कर दिया तब न्यूज़ीलैंड का स्कोर 18 रन पर 2 विकेट हो गया….इसके बाद हार्दिक पान्ड्या के पहले ओवर में कप्तान केन विलियमन्सन 28 रन (24 बाँल) पर धोनी द्वारा केच आउट हो गये ,लेकिन दूसरी तरफ़ टाँम लेथम जमे रहे इस बीच अक्षर पटेल ने अपने एक ही ओवर मे दो विकेट हासिल कर न्यूजीलेन्ड का गणित बिगाड़ दिया, जिसमें टाँम ब्रूस 10 रन ओर डी प्रोन्होमे बिना खाता खोले क्रमश रोहित ओर धवन द्वारा केच आउट हो गये ओर न्यूज़ीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 94 रन हो गया इसके बाद टाम लेथम को 39 रन (36 बाल) पर युजवेन्द्र चहल की बाल पर धोनी ने स्टम्प आउट कर दिया तो हेनरी निकोलस 6 रन पर बुमराह की बाल पर विराट के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये वही टिम साउदी को 8 रन पर बुमराह की बाल पर धोनी द्वारा कैच आउट हो गये ओर न्यूज़ीलैंड का स्कोर 8 विकेट खोकर 111 हो गया लेकिन अब जीत पूरी तरह न्यूज़ीलैंड के हाथ से फ़िसल कर भारत के पाले पर पहुँच गयी थी अन्त मे ईश सोढी 11 रन (9बाल्) और सेन्टनर 27 रन (14बाल्) बना कर नाबाद रहे…इस तरह न्यूज़ीलैंड निर्धारित 20 ओवरो मे 149 रन ही बना सका ओर भारत ने यह मैच 53 रन से जीत लिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!