close
दिल्ली

भारत ने पाक से पायलट अभिनंदन को रिहा करने की मांग की, अभद्रता पर जताई आपत्ति

Mirage Fighter Jets
Mirage Fighter Jets
  • भारत ने पाक से पायलट अभिनंदन को रिहा करने की मांग की,
  • अभद्रता पर जताई आपत्ति

नई दिल्ली/ भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से विन्ग कमान्डर अभिनंदन वर्धमान को वापस करने की मांग की हैं जैसा कि पायलट अभिनंदन मिन्ग 21 को लेकर पाक के हवाई जहाजो को भारत की सीमा में दाखिल होने पर उन्हें खदेड़ने गये थे|

भारत ने साथ ही जिनेबा समझौते का हवाला देते हुए अभद्र व्यवहार घोर आपत्ति भी जताई हैं, भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव लगातार बरकरार हैं इस बीच भारत ने जिनेवा समझौते के तहत अपने पायलट अभिनंदन जो पाकिस्तानी कैद में हैं उसके साथ दुर्व्यवहार ना करने के साथ उसे रिहा कर भारत को सौपने की मांग पाक से हैं लेकिन शान्ति और बातचीत की बात करने वाले पाकिस्तान ने 13 घंटे बाद भी इस मामले में कोई जबाब नही दिया हैं|

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बीते दिन मिंग 21 को गवाने के साथ एक पायलट के लापता होने की जानकारी दी थी,साथ ही भारत ने पाक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को बुलाकर अकारण हमले पर आपत्ति दर्ज कराई थी साथ ही पुलवामा हमले को लेकर डोजियर भी सौपा,भारत ने घायल वायु सेना कर्मी जो पाकिस्तानी कैद में हैं उसकी मारपीट और अभद्रता का वीडियो वाइरल करने पर भी घोर आपत्ति जताई हैं|

जबकि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ़ 16 का पीछा करते हुए दुर्घटनाग्रस्त मिग 21 के पायलट अभिनंदन के पकड़े जाने की पाकिस्तान ने भी पुष्टि की थी, बुद्धवार को सुबह करीब 11.50 बजे पाक सेना के प्रवक्ता जे.आसिफ़ गफ़ूर ने खुद ट्विट करके पायलट अभिनंदन के पकड़े जाने और उनके कब्जे में होने की जानकारी दी थी,इधर भारत में पायलट अभिनंदन के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर भारी गुस्सा देखा जा रहा हैं और उनको रिहा किये जाने की मांग भी उठ रही हैं|

जैसा कि जिनेबा समझौते में स्पष्ट हैं कि किसी भी देश के सेनिक के पकड़े जाने पर दूसरा देश उसके साथ मारपीट या उसका असम्मान नही कर सकता साथ ही केवल उसका नाम, रेन्क और नम्बर ही पूछ सकता हैं अन्य जानकारी के लिए पकड़े गये सेनिक पर कोई बेजा दबाब नही बना सकता ठीक ऐसा ही भारत के विन्ग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने किया,लेकिन पाकिस्तान की तरफ़ से जो वीडियो वाइरल हुए हैं उसमें काफ़ी आपत्तिजनक देखा जा रहा है, जो जिनेबा समझौते का साफ़ तौर पर उल्लंघन दर्शाता हैं|

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!