मुंबई / वर्ल्ड कप में भारत ने आज इतिहास रच दिया श्रीलंका को रिकार्ड 302 रन से हराकर उसने लगातार सातवी जीत हासिल की भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाएं लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने आज कहर ढाया और श्रीलंका केवल 55 रन पर ढेर हो गई मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए शमी केवल 14 मैच में 45 विकेट लेने वाले पहले गैंदबाज बन गए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 357 रन बनाएं, आज कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर चौका लगाया और दिलशान मधुशंका की बॉल दूसरी बॉल पर बोल्ड हो गए लेकिन उसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नही देखा और शुभमन गिल और विराट कोहली ने समझ बूझ से खेला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 189 रन की सांझेदारी हुई जो शुभमन के 92 रन पर आउट होने पर टूटी गिल ने 3 चौके 6 छक्के जड़े। गिल मधुशंका की बॉल पर कुशल मेंडिस को कैच दे बैठे इसके बाद विराट भी 88 रन पर आउट हो गए दोनों गिल और विराट दोनों ही शतक के करीब आकर चूक गए, भारत का स्कोर 3 विकेट पर 196 रन हो गया भारत के यह तीनों शुरूआती विकेट दिलशान मधुशंका के खाते में आए इसके बाद केएल राहुल का साथ देने शेयाश अय्यर आए अय्यर ने तेज खेल दिखाया लेकिन जब भारत का स्कोर 256 रन था तो राहुल (21 रन) दुशमंथा चमीरा की धीमी बॉल पर दुशान हेमंथा को कैच दे बैठे इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए लेकिन वह कुछ ज्यादा नही कर सके 12 रन पर वह भी मधुशंका का अगला शिकार बने, ग्लोब्स में लगी बॉल कुशल मेंडिस ने विकेट के पीछे कैच कर उन्हे पवेलियन भेजा भारत का उसके बाद अय्यर और रविंद्र जडेजा ने तेजी से रन बनाए और भारत का स्कोर जब 333 रन था तो अय्यर को 82 रन (56 बॉल) पर मधुशंका ने आउट किया भारत की पारी शमी और जड़ेजा के रन आउट होने के साथ 357 रन पर खत्म हुई। जडेजा ने 24 बॉल में 35 रन बनाएं।
खास बात रही आज विराट कोहली और शुभमन गिल को एक एक जीवन दान मिला बाद में उन्होंने उसे बखूबी भुनाया भी विराट ने 88 रन और गिल ने 92 रन और श्रेयश अय्यर ने तेज 82 रन बनाए लेकिन कोहली अपनी 49 वी सेंचुरी बनाने से चुके तो गिल भी शतक के पास आकर आउट हो गए।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने 80 रन देकर भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि एक विकेट दुशमंथा चमीरा ने लिया। मधुशंका इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर नंबर वन पर जा पहुंचे है।
भारत ने श्रालंका को जीत के लिए 358 रन बनाने का टारगेट दिया था लेकिन भारत के तेज गैंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए आज भारतीय गैंदबाजों ने कहर ढा दिया पहला ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली बॉल पर ही ओपनर पाथुम निशंका को एलबीडब्ल्यू आउट कर शुरूआत की इसके बाद मोहम्मद सिराज ने लगातार तीन विकेट झटके पहले दिमुश करुणारत्ने उसके बाद सदीरा समरविक्रमा और उसके बाद कुशल मेंडिस को पवेलियन भेजा और श्रीलंका के 4 विकेट केवल 3 रन पर आउट हो चुके थे और उसके टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटे, उसके बाद मोहम्मद शमी कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने श्रीलंका को एक एक रन के लिए तरसा दिया साथ ही पहले चरिथ असलंका जो 24 बॉल खेलने के बाद 1 रन पर थे को शमी ने जड़ेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया उसके बाद उन्होंने दशान हेमंथा एंजुलो मैथ्यूज (12 रन) कसून रंजिता (14 रन) एक साथ चार विकेट लिए और श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट पर 49 रन हो गया उसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में केवल 55 रन पर आउट हो गई अंतिम विकेट रविंद्र जडेजा ने दिलशान मधुशंका (5 रन) का लिया और महीश तीक्ष्णा 12 रन पर नाबाद रहे।
भारत के 357 के जबाव ने श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई इस तरह भारत ने श्रीलंका को रिकार्ड 302 रन से पराजित कर दिया और सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
भारत के गैंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में एक मेडन रखते हुए 18 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 16 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक एक बल्लेबाज को आउट किया।