close
खेलविदेश

भारत ने पहला टी20 जीता, ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से दी शिकस्त

INDIA Wins
INDIA Wins
  • भारत ने पहला टी 20 जीता, ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से दी शिकस्त

कैनबरा – भारत ने आज पहले टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से पराजित कर दिया। इस तरह भारत ने तीन मैचों की इस श्रृंखला में 1 -0 से बढ़त बना ली हैं। भारत ने इस मैच के साथ लगातार आठवीं जीत हासिल की हैं। मेन ऑफ द मैच 3 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल रहे।

पहले खेलते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 161 बनाए। भारत की शुरूआत केएल राहुल और शिखर धवन ने की लेकिन शिखर 1 रन पर माइसेस हेरनिक्स की बाल पर आउट हो गये लेकिन राहुल दूसरे छोर पर जमे रहे लेकिन धवन के बाद विराट कोहली ( 9 रन ) और मनीष पांडे ( 2 रन) बनाकर जल्दी जल्दी आउट हो गये लेकिन राहुल (51 रन 40 बाल) ने हॉफ सेंचुरी पूरी की उंसके बाद रविंन्द्र जडेजा (23 बाल 44 रन) ने तेजी से रन बनाए और अंत तक आउट नही हुए उनके अलावा संजू सैमसन ने 23 रन और हार्दिक पांड्या ने 16 रन का योगदान दिया जबकि हेरनिक्स ने लोकेश राहुल संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या को आउट किया। इस तरह हेरनिक्स ने भारत के 3 विकेट लिये मिचेल स्टार्क ने दो और एडम जेम्पा औऱ मिचेल स्वेपनस ने भारत के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 162 रन का लक्ष्य दिया ,लेकिन आज भारत के बालर छा गये पहले तेज गेंदबाज नटराजन और उसके बाद युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रन बनाने पर अंकुश तो लगाया ही वही एक के बाद उन्हें आउट भी किया, खास बात थी रविन्द्र जड़ेजा के हेम स्ट्रिंग से परेशानी होने पर उनकी जगह युजवेंद्र चहल सब्सिट्यूट बतौर खेलने मैदान पर उतरे थे।

आस्ट्रेलिया की पारी की शुरूआत कप्तान एरोन फिंच और डी आर्की शार्ट ने की और पहले विकेट के लिये 56 रन बनाये लेकिन नटराजन की बॉल पर शार्ट 34 रन पर और चहल की बाल पर फिंच 35 रन पर और स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हो गये। इस तरह नटराजन ने मैक्सवेल ( 2 रन ) शार्ट और मिचेल स्टार्क (1 रन) को आउट किया और चहल ने फिंच, स्मिथ और को आउट किया। लेकिन भारत के संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या के दो मुश्किल कैच भी काफी दर्शनीय थे।इस तरह आस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 11 रन से जीत लिया।

Tags : CricketT20

Leave a Response

error: Content is protected !!