close
खेल

भारत ने 6 विकेट पर 610 रन पर पारी घोषित की, 405 रन की बड़त, दूसरी पारी में श्रीलंका 1 विकेट पर 21 रन हार का खतरा

Team india Wins Third Test Match
  • भारत ने 6 विकेट पर 610 रन पर पारी घोषित की, 405 रन की बड़त ,
  • दूसरी पारी में श्रीलंका 1 विकेट पर 21 रन हार का खतरा

नागपुर – श्रीलंका के खिलाफ तीन बल्लेबाजों के शतक और कप्तान के दौहरे शतक की मदद से भारत ने 6 विकेट पर 610 रन बनाकर आज पारी घोषित कर दी, इस तरह भारत ने पहली पारी में 405 रन की बड़ी बड़त हासिल कर ली हैं । भारत ने आज तीसरे दिन के बचे 9 ओवर्स के खेल मे श्रीलंका का 21 रन एक विकेट गिरा दिया।अभी दो दिन का खेल बाकी है और श्रीलंका की हार और भारत की जीत की पूरी पूरी सम्भावना लगती हैं। वही चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में आज नया इतिहास रचा लगातार 8 दिन बल्लेबाजी कर वे पहले भारतीय बने।

भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज 2 विकेट पर 312 रन से आगे खेलना शुरू किया और कल के नोट आउट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (121रन) और विराट कोहली (54 रन) ने अपनी पारी को आगे बड़ाया लेकिन पुजारा 143 रन पर आउट हो गये उसके बाद आये आजिक्य रहाणे भी 2 रन बनाकर चलते बने लेकिन दूसरे छोर पर विराट जमे रहे और रहाणे के आउट होने के बाद उन्हें रोहित शर्मा के रूप में एक अच्छा साथी मिला और यही बजह रही कि विराट ने पहले शतक और फ़िर रोहित के साथ शतकीय सांझेदारी कर अपना 5 वां दौहरा शतक भी पूरा कर लिया और उसके बाद विराट के 213 रन पर आउट होने के बाद रोहित ने कमान सम्हाली और अपना शतक पूरा किया पर इस बीच बल्लेबाजी करने आये रविचन्द्रन अश्विन, दिलरूवान की सीधी बाल पर बोल्ड हो गये ,रोहित का शतक पूरा होने के बाद भारत ने 6 विकेट पर 610 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और उस समय रोहित शर्मा नाबाद 102 रन और साहा 1 रन पर नाबाद रहे । श्रीलंका के स्पिन गैंदबाज दिलरूवान ने भारत के 3 विकेट लिये और रंगना हैराथ, शनाका और गमंगे ने एक एक विकेट हासिल किया।

जैसा कि श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया लेकिन इस बार उसका पांसा उलटा पड़ गया और अश्विन (4 विकेट) इशांत शर्मा (3 विकेट) और रवीन्द्र जडेजा ( 3 विकेट) की धातक गैंदबाजी के सामने वह 205 रन पर ढेर हो गई थी और भारत ने पहली पारी में 610 बनाकर तीसरे दिन 405 रन की बड़ी बड़त ले ली । आज के बचे समय में केवल 9 ओवर्स का खेल बचा था जिसमें श्रीलंका ने 1 विकेट पर 21 रन बनाये ।ओपनर सदीरा समेराविक्रमा का विकेट इशांत ने पहले ओवर में ही उन्हें बोल्ड आउट कर हासिल कर लिया।

अभी इस टेस्ट मैच में दो दिन का खेल बाकी हैं । पिच की स्थिति और खासकर स्पिनरो को मदद मिलने से खेल का भारत के हक में नतीजा आने की सम्भावना प्रबल लगती हैं । खास बात रही कि इस टेस्ट मैच में भारत के मुरली विजय (128रन) ने 10 वां तो चेतेश्वर पुजारा 14 वां ( 143 रन) और रोहित ( नाबाद 102 रन) इस तरह तीन शतक लगे तो विराट ने 5 वां दौहरा शतक ( 213 रन) बनाया । जो एक रिकार्ड हैं ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!