- भारत के 7 विकेट पर 352 रन पारी समाप्त की घोषणा, कोहली का शतक,
- भारत ने इंग्लेंड को दिया 521 रन का टारगेट
नाटिंघम / इंग्लेंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत जीत के करीब पहुंच गया हैं खेल के तीसरे दिन विराट कोहली के शानदार शतक की बदोलत भारत ने 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी और पहली पारी की बढ़त के साथ इग्लेंड को जीत के लिये 521रन बनाने का लक्ष्य दिया, जबकि खेल के अभी दो दिन बकाया है।
भारत की दूसरी पारी सोमवार को दो विकेट पर 124 रन से आगे शुरू हुई कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 113 की साझेदारी हुई, पुजारा 72 रन बनाकर बेन स्ट्रोक की गैंद पर गली में कुक को कैच थमा बैठे, कोहली ने शतक बनाया और वे 103 रन पर आउट हुए और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 282 रन जो गया इसके अलावा आजिक्य रहाणे ने 29 रन बनाये वही गैंद से जबाव देने वाले हार्दिक पान्ड्या ने ताबड़तोड़ 51 रन की पारी खेली और भारत ने 7 विकेट पर 352 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी,अश्विन एक रंग पर नाबाद लौटे। खास बात हैं कोहली का यह 20 वां शतक है और पहली पारी में भी कोहली शतक चूक गये थे और उन्होंने 97 रन बनाये थे।
पहली पारी में भारत ने 329 रन बनाये थे और इंग्लेंड को 161 रन पर धराशायी कर 168 रन की बढ़त बनाई थी। इस तरह भारत के कुल 520 रन हैं और जीत के लिये उसने इंग्लैंड को 521 रन बनाने की चुनौती दी हैं जानकारों के मुताबिक चौथे दिन पिच गैंदबाजों साथ देगी इससे साफ़ हैं कि इंग्लैंड की मुश्किलों में इजाफ़ा होगा इस तरह भारत की जीत संभावी लगती है।