कैंडी/ वन डे वर्ड कप टूर्नामेंट के लिए आज टीम इंडिया की घोषणा हो गई है 15 सदस्यीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है जैसा कि 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले इस विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से होगा।
बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने आज श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम का ऐलान किया इस अवसर पर रोहित शर्मा भी मोजूद थे।15 सदस्यीय इंडिया टीम में रोहित शर्मा शुभमन गिल विराट कोहली, शेयांश अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ईशान किशन हार्दिक पांड्या रविंद्र जड़ेजा शार्दुल ठाकुर अक्षर पटेल जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
भारत में होने वाले इस एक दिवसीय विश्व कप की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी लेकिन भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चैपल मैदान पर काफी तगड़ी टीम आस्ट्रेलिया से होगा जबकि टीम इंडिया को इस बार वर्ड कप की जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा हैं।
भारतीय टीम में कुछ अच्छाईयां है तो कुछ कमियां भी शामिल है रोहित शर्मा शुभमन गिल और विराट कोहली बेहतर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है लेकिन उसके बाद शेयश अय्यर केएल राहुल और सूर्य कुमार को बल्लेबाजी के लिए आना है लेकिन अय्यर और राहुल इंजुरी और खराब फिटनेस से जूझते रहे है जबकि सूर्य कुमार का वन डे एवरेज सिर्फ 25 है जो काफी कम हैं। जबकि तीन ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल है जो टीम को मजबूती दे सकते है लेकिन अंतिम बल्लेबाजी काफी कमजोर है कुलदीप यादव मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बोलिंग में तो काफी बेहतर है लेकिन बेटिंग में अभी तक कमजोर ही साबित हुए हैं। इसके अलावा भारत पर लेफ्ट आर्म पेज बॉलर, ऑफ स्पिनर नही है साथ ही प्रोपर लेग स्पिनर की भी कमी है।