-
भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 317 रनों से हराया,
-
4 मैचों की सीरीज में एक एक से बराबरी अश्विन का बेट – बाल से डबल
चैंन्नई – भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 317 रन से करारी शिकस्त दी और रनों के लिहाज से 89 साल के टेस्ट इतिहास में यह उसकी इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है इससे पहले 1986 में उंसने इंग्लैंड को 279 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया था ।इस तरह चार मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें एक एक मैच जीत कर बराबरी पर आ गई हैं। ख़ास बात रही इस टेस्ट मैच में भारत के रोहित शर्मा और रवि चंद्रन अश्विन ने शतक बनाये वही अश्विन ने इंग्लैंड के 8 विकेट भी लिये। अगला और तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर खेला जायेगा।
दूसरी पारी में इंग्लैंड 164 पर ढेर ,मोईन के सबसे अधिक 43 रन –
इंग्लैंड ने आज कल के स्कोर 3 विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन डेम लारेंस (26 रन) कल के अपने स्कोर में बिना इजाफा किये रविचंद्रन अश्विन की पहली गेंद पर ही पंत के हाथों स्टम्प आउट हो गये। और इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 66 रन हो गया उंसके बाद जो रुट का साथ देने आए बेन स्ट्राक्स भी अश्विन का शिकार बने उंन्होने 51 बाल खेलने के बाद सिर्फ 8 रन बनाये, जिससे साफ था कि भारतीय गेंदबाज काफी प्रभावी बॉलिंग कर रहे थे।
उंसके बाद ओली पाप को अक्षर पटेल ने इशांत शर्मा के हाथों कैच कराया इस बीच बॉलिंग में कोहली न बदलाव किया और कुलदीप यादव को बॉल सोपी उनकी बाल पर रुट का आसान सा कैच मोहम्मद सिराज ने छोड़ दिया लेकिन कुलदीप भी रंग में दिखे उंन्होने विकेट कीपर बल्केबाज बेन फॉक्स को अक्षर के हाथों झिलवाकर इंग्लैड को झटका दिया और उसका स्कोर 7 विकेट पर 116 रन हो गया और इसी स्कोर पर अक्षर ने लंबे समय से जमे इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को आजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर रही सही कसर पूरी करदी। इसके बाद मोईन अली ने तेजी से रन बनाये लेकिन उनका साथ देने कोई बल्लेबाज सांमने नही था मोईन को कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराकर इंग्लैंड की पारी समाप्त कर दी और इंग्लैंड 164 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई आली स्टोन को शून्य पर अक्षर ने लेग बिफोर आउट किया और स्टुअर्ट ब्रांड 5 रन पर नाबाद रहे।
रोहित ने एक शतक के साथ बनाये 187 रन , इंग्लैंड के 134 और 164 रन –
भारत ने रोहित शर्मा के 161 की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 329 रन बनाये थे, जबाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई थी इस तरह भारत ने पहली पारी में 195 रनों की बढ़त ले ली थी, दूसरी पारी में भारत ने रविचंद्रन अश्विन के शतक (116 रन) के साथ 286 रन बनाये थे और पहली पारी की बढ़त के साथ भारत ने जीत के लिये इंग्लैंड को 482 रन बनाने की चुनोती दी थी लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में 164 ही बना सकी और इस तरह भारत ने यह दूसरा पेटीएम टेस्ट मैच 317 रन से जीत लिया। रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 26 रन बनाये इस तराह उंन्होने दोनों पारियों में उंन्होने कुल 187 रन बनाये।
दूसरी पारी में भारत के स्पिनरों का बोलबाला इंग्लैंड की पूरी टीम को किया आउट –
भारत के स्पिन बालरों ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में पूरे दस विकेट लिये और पूरी टीम को आउट करने में सफलता अर्जित की, जिसमें अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 5 विकेट और 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिये और इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया।
अश्विन और अक्षर ने बनाया रिकार्ड –
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में इंग्लैंड के 3 विकेट लिये और टेस्ट में कुल 8 विकेट हासिल किये और दूसरी पारी में शतक (106 रन)भी बनाया जबकि अक्षर पटेल ने अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट लिये इस तरह अक्षर भारत के 5 उन बॉलर्स की फेहरिश्त में शामिल हुए जिन्होंने पहला टेस्ट मैच खेलते हुए एक पारी में 5 विकेट हासिल किये। वही दोनो पारियों में अक्षर पटेल ने कुल 7 विकेट लिये।
भारत की 89 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत –
भारत के टेस्ट इतिहास के 89 साल में रनों के आधार पर इंग्लैंड पर यह उसकी सबसे बड़ी जीत है इससे पहले 1986 में भारत ने लीड्स में इंग्लैंड को 279 रनों के बड़े अंतर से हराया था। अब 2021 में खेले इस दूसरे टेस्ट में उंसने इंग्लैंड को 317 रनों के भारी अंतर से उसको शिकस्त दी जो भारतीय टेस्ट इतिहास की उसकी इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है।