डोकलाम पर तनातनी, चीन ने दी युद्ध की गीदड़ भभकी…कहा चीन को हिलाना नामुमकिन
चीन…चीन ने भारत को आज डोकलाम मामले पर धमकी दी है, चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वी क्यान ने एक बयान मै चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत भ्रम मै ना रहे हैं हमारी क्षमता का 90 साल का इतिहास है चीन को हिलाना आसान नही,वह अपनी सम्प्रभुता पर आंच नही आने दैगा,भारत को धमकाने वाले अंदाज मै चीन ने भारत से डोकलाम से सैना हटाने को कहा है,
खास बात है सिक्किम बार्डर पर चीन की बड़ती गतिविधियो के जबाब मै भारतीय सैना की तैयारियो से चीन बौखला गया है इधर चीन के 1962 के युद्ध की याद दिलाकर भारत पर दबाब बनाने की योजना के फ़ेल होने और बार्डर पर उसके सेन्य अभ्यास से भारत के अप्रभावी रहने से लगता है चीन इस तरह की गीदड भभकी दे रहा है,