- भारत 10 साल बाद फ़िर एशिया हाँकी चेम्पियन बना,
- मलेशिया को 2- 1 से दी शिकश्त
ढाका – एशिया कप हाँकी के फ़ाइनल में मलेशिया को शिकश्त देकर भारत 10 साल बाद फ़िर से सरताज बन गया ढाका में खेले गये फ़ाइनल मैच में भारत ने मलेशिया पर 2 – 1 से जीत हासिल कर यह खिताब अपने नाम किया।
एशिया कप का पहली बार फ़ाइनल खेल रही मलेशिया की टीम विश्व रैंकिंग में छठा स्थान रखने वाली भारतीय टीम के सामने कोई उलट फ़ेर नही कर सकी ,और भारत ने कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुवाई में मलेशिया को पराजित कर एशिया हाँकी कप पर कब्जा कर लिया भारत ने शुरुआत के 10 वें मिनट में फ़ारवर्ड रमनदीप सिंह के गोल से बढ़त बनाई और हाफ़ टाइम के आसपास ललित उपाध्याय के गोल से वह दो गोल से आगे हो गया वही मलेशिया ने एक गोल कर बापसी की लेकिन वह मजबूत भारतीय रक्षा पक्ति को दौबारा भेदने में असफ़ल रहा, खेल के चौथे क्वार्टर में भारत की पकड़ सुस्त हुई तभी मलेशिया के शहरिल सबाह ने मौका ताडा़ और खूबसूरत मैदानी गोल करते हुएं स्कोर 1- 2 कर दिया और खेल के दौरान मलेशिया को दो पेनल्टी काँर्नर मिले परन्तु भारतीय गोल कीपर आकाश चिकते ने अपनी सूझबूझ से उन्हें नाकाम कर दिया और भारत ने 2 – 1 से फ़ाइनल मे विजय हासिल कर ली।
भारत ने सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान को 4 – शून्य से करारी शिकश्त देकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था भारत ने पूरे दस साल बाद फ़िर से एशिया हाँकी कप पर कब्जा जमाया है इससे पहले 2003 और 2007 में भारत यह खिताब अपने नाम कर चुका है।