close
खेल

T 20 वर्ड कप – भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराया, 6 अंकों के साथ पूल में टॉप पर पहुंचा भारत, अर्शदीप ने लिए 4 विकेट सूर्य का अर्धशतक

Indian Team Celebrates
Indian Team Celebrates

न्यूयॉर्क / आईसीसी टी 20 वर्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी है भारत ने बुद्धवार को यूएसए को 7 विकेट से हराकर इस चैंपियनशिप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और वह अपने पूल में 6 अंको के साथ टॉप पर आ गया है। यूएसए ने पहले खेलते हुए 110 रन बनाए और भारत ने 3 विकेट पर 111 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। भारत के बॉलर अर्शदीप सिंह ने केवल 9 रन देकर यूएसए के 4 विकेट लिए। जबकि सूर्य कुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाया और शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन की पारी खेलकर इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

पहले खेलते हुए यूएसए की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाएं, अर्शदीप सिंह ने आज पहला ओवर किया और उन्होंने पहली ही बॉल पर शयन जहांगीर को लेग बिफोर आउट कर वापस पवेलियन भेजा और ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रीस गूस को हार्दिक पांड्या के हाथो कैच करा दिया और यूएसए 3 रन पर अपने दो विकेट खो चुका था। दूसरे ओपनर स्टीवन टेलर ने 24 रन कप्तान आरोन जॉम्स ने 11 रन नीतीश कुमार ने सबसे अधिक 27 रन बनाए उनके अलावा कोरी एंडरसन ने 15 रन हरमीत सिंह ने 10 रन और श्याडली बेन ने नाबाद 11रन की पारी खेली। इस तरह अंतिम ओवर की अंतिम बॉल पर जेसी सिंह रन आउट हो गए और यूएसए ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य दिया।

भारत के बॉलर अर्शदीप सिंह ने आज बेहद किफायती और शानदार बोलिंग की और 4 ओवर में केवल 9 रन देकर यूएसए के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

भारत की शुरूआत बेहद खराब रही भारत के मुंबई के रहने वाले यूएसए के बॉलर सौरभ नेत्रवालकर ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर अपनी पहले विराट कोहली को शून्य पर आउट किया उसके बाद इसी ओवर की अंतिम गेंद पर सौरभ ने रोहित शर्मा (3 रन) को भी एंड्रीज गूस के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया और भारत का स्कोर 10 रन पर 2 विकेट हो गया उसे बाद ऋषभ पंत का साथ देने सूर्य कुमार यादव आए दोनों ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन 18 रन के स्कोर पर पंत अली खान की एक अंदर जाती बॉल पर बोल्ड आउट हो गए और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन हो गया। मैदान पर उतरे शिवम दुबे ने शुरु में काफी परेशानी में दिखे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने सूर्य का अच्छा साथ दिया,और दोनों ने सम्हल कर स्कोर को आगे बढ़ाया और दोनों ने नाबाद रहते हुए स्कोर को 111 रन पर पहुंचा कर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। सूर्य कुमार ने अर्धशतक लगाया उन्होंने 2 छक्को के साथ 50 रन (49 बाल) बनाए जबकि शिवम दुबे ने 31 रन (35 बॉल) की पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्का भी लगाया।

यूएसए के बॉलर सौरभ नेत्रावालकर ने 4 ओवर में 18 इन देकर 2 विकेट लिए जबकि अली खान ने 3.2 ओवर बॉलिंग की और 21 रन देकर 1 विकेट लिया।

भारत की टी 20 वर्ड कप में यह लगातार तीसरी जीत है इस तरह 6 अंको के साथ वह अपने पूल में टॉप पर आगया है केवल 9 रन देकर यूएसए के 4 विकेट लेने वाले भारत के बॉलर अर्शदीप सिंह मेन ऑफ द मैच रहे।

Tags : T20 Worldcup
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!