close
दुबईदेशविदेश

विमेंस टी 20 विश्व कप: भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया, हरमनप्रीत की कप्तानी पारी, अरुंधती आशा को 3-3 विकेट, भारत दूसरे स्थान पर

Harmanpreet-Kaur
Harmanpreet-Kaur

दुबई / महिला टी 20 विश्व कप में भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हरा दिया, भारत ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए जिसमें कप्तान हरमनप्रीत ने 38 बॉल में ताबड़तोड़ नाबाद 52 रन बनाए। लेकिन श्रीलंका इसके जवाब में केवल 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मैच 82 रन के बड़े अंतर से जीत लिया अब भारत पॉइंट टेबल पर बेहतर रन रेट के साथ आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है इस तरह भारत के सेमी फायनल में पहुंचाने के चांस भी बड़ गए है। आज के मैच की हीरो और प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान हरमनप्रीत कौर रही।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। भारत की ओपनिंग जोड़ी ने उसे खास भी बनाया शैफाली वर्मा और स्मृति मांधाना के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप हुई और इस स्कोर पर पहले अर्धशतक बनाकर स्मृति (50 रन 38 बॉल,4 चौके 1 छक्का ) रन आउट हुई और उसके बाद शैलाफी भी 43 रन ( 40 बॉल) पर आउट हो गई। उन्हें चमारी अट्टापट्टू ने अपनी बॉल पर विश्मी गुणारत्ने के हाथों कैच कराया। लेकिन उसके बाद हरमन का साथ जेमिमा रोड्रिक्स ने दिया और दोनो के बीच 30 रन की पार्टनरशिप भी हुई जो जेमिमा (16 रन ) के एमा कंचना की बॉल पर आउट होने पर टूटी कैच उदेशिका प्रबोधिनी ने लिया और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 128 रन हो गया उसके बाद हरमनप्रीत ने तेज खेल दिखाया और शानदार 8 चौके और 84 मीटर के 1 छक्के के साथ भारत को 172 रन पर ला खड़ा किया इस तरह हरमनप्रीत ने सिर्फ 27 बॉल में नाबाद 52 रन की पारी खेली, ऋचा घोष 6 रन पर नाबाद लौटी।

श्रीलंका की बॉलर चमारी अट्टापट्टू ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक और एमा कंचना ने 3 ओवर में 29 रन देकर भारत के एक खिलाड़ी को आउट किया। और एक खिलाड़ी (स्मृति मंधाना) रन आउट हुआ।

श्रीलंका की शुरूआत काफी खराब रही उसने 3 विकेट सिर्फ 6 रन पर गंवा दिए। ओपनिंग जोड़ी विश्मी गुरूरत्ने रेणुका सिंह के पहले ओवर की दूसरी बॉल पर राधा यादव (sub) को कैच दे बैठी उसके बाद दूसरी ओपनर और कप्तान चमारी अट्टापट्टू को श्रेयांका पाटिल की बॉल पर दीप्ती शर्मा ने कैच कर लिया। इसके बाद हर्षिथा समरविक्रम रेणुका सिंह के अगले ओवर में उनका शिकार बनी उन्हें विकेट के पीछे ऋचा घोष ने कैच किया इस तरह श्रीलंका सस्ते में तीन विकेट गंवा चुकी थी। उसके तीन खिलाड़ी डबल नंबर में पहुंचे कविशा दिलहारी ( 21 रन) उनकी विकेट कीपर अनुष्का संजीवनी (20 रन) और एमा कंचना ने 19 रन बनाएं। दिलहारी और एमा को अरुंधती रेड्डी ने अपना शिकार बनाया जबकि अनुष्का को आशा शोभना ने ऋचा ने उनको कैच किया। और कोई खिलाड़ी खास कुछ नही कर पाई अंतिम खिलाड़ी के रूप में उदिश्का प्रबोधिनी (9 रन) आउट हुई उन्हे दीप्ती शर्मा की बॉल पर स्मृति मंधाना ने कैच आउट किया। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई। इनोका रेनावीरा 2 रन पर नॉट आउट रही।

भारत की तेज बॉलर रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अरुंधती रेड्डी और आशा शोभना ने अपने 4 – 4 ओवर में 19 – 19 रन देकर श्रीलंका के 3 – 3 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 15 रन देकर और दीप्ती शर्मा ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

इस तरह भारत ने यह मैच 82 रन से जीत लिया 27 बॉल में तेज अर्धशतक के साथ 52 रन बनाने वाली भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रही। इस 82 रन की जीत के साथ अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है दो जीत के साथ उसका नेट रन रेट प्लस में 0.58 हो गया है। अब दो मैच खेलकर पाकिस्तान दूसरे और तीन मैच खेलकर न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर आ गया है। इस तरह भारत के सेमी फायनल खेलने के चांस बड़ गए है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!