close
खेल

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी 20 में 88 रन से हराया ,सीरीज पर भारत का कब्जा, रोहित का तेज शतक

Dhoni and Rohit Sharma
  • भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी 20 में 88 रन से हराया ,
  • सीरीज पर भारत का कब्जा, रोहित का तेज शतक
  • मेन आँफ़ मैच कप्तान रोहित शर्मा

इंदौर – कप्तान रोहित के 35 बाल में शतक और लोकेश राहुल के साथ 165 रनों की साझेदारी के बलबूते भारत ने दूसरे टी 20 क्रिकेट मैच में रिकार्ड 260 रन का स्कोर बनाया जिसके जबाब में श्रीलंका 172 रन ही बना सका और भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से पराजित कर दिया, इस तरह भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। खास बात रही कि भारत ने इस मैच में टी 20 का अपना आजतक का सबसे बड़ा 260 रनों का स्कोर बनाया।

श्रीलंका ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तीन ओवर के बाद तेज रन बनाना शुरू कर दिया रोहित ने ताबड़तोड़ 10 छक्कों की मदद से 118 रन (43 बाल) बनाये और राहुल के साथ पहले विकेट की सांझेदारी में 165 रन बनाये रोहित ने केवल 35 बाल में सैकड़ा जड़ा। आज राहुल ने लगातार अच्छा खेल दिखाया और मात्र 49 गैंदो में 89 रन बनाये पर वे अपना शतक बनाने से चूक गये दूसरे विकेट के रूप में राहुल 243 रन के स्कोर पर आउट हुएं। इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी ने तेज 28 रन और हार्दिक पान्ड्या ने 10 रन की पारी खेली । भारत ने 5 विकेट पर 260 रन बनाये, जो उसका टी 20 में सबसे अधिक स्कोर हैं इससे पहले इंगलेंड के खिलाफ़ भारत ने 244 रन बनाये थे । श्रीलंका के दुश्मंता चमीरा ने एक और नुवान प्रदीप और तिसारा परेरा ने भारत के 2 – 2 विकेट लिये।

श्रीलंका की शुरुआत तो ठीक थी लेकिन उसके बल्लेबाज उस गति को बरकरार नही रख पाये और 18.1 ओवर्स में 172 रन बनाकर उसकी पूरी टीम आउट हो गई चोट की बजह से श्रीलंका के ऐन्जुलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने नही उतरे ।प्रति ओवर 13 रन का टारगेट मिलने पर श्रीलंका के ओपनर डिकवेला और उपुल थरंगा ने तेजी से रन बनाना शुरू किये लेकिन कुल 36 रन के स्कोर पर डिकवेला ( 25 रन,19 बाल) जयदेव उनादकट की बाल पर पान्डया के हाथों कैच आउट हो गये ।डिकवेला के आउट होने के बाद थरंगा का साथ देने कुशल परेरा आये, दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया लेकिन युजवेन्द्र चहल की गैन्द पर 47 रन (29 बाल) बनाकर थरंगा आउट हो गये उसके बाद कुलदीप यादव ने लगातार कुशल परेरा को 77 रन ( 37 बाल) और कप्तान तिसारा परेरा को शून्य पर आउट कर श्रीलंका की आशाओं पर पानी फ़ेर दिया और श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 156 रन का हो गया।

उसके बाद चह्ल और कुलदीप यादव ने किसी बल्लेबाज को चलने नही दिया और सदीरा 5 रन धनंजय 5 रन के साथ श्रीलंका की पूरी पारी 172 रन पर खत्म हो गई भारत के युजवेन्द्र चहल ने 4 कुलदीप यादव ने 3 और एक एक विकेट हार्दिक पान्ड्या और जयदेव उनादकट ने लिया ।इस मैच में भी स्पिनरो ने 7 विकेट लेकर श्रीलंका पर जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की, खास बात रही कि भारत की तरफ़ से युजवेन्द्र चहल ने टी 20 में सबसे अधिक चौथी बार 4 विकेट लिये इस तरह भारत ने श्रीलंका को 88 रन से हरा दिया और तीन मैचों की इस सीरीज में 2 – शून्य से बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली। शतक बनाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मेन आँफ़ मैच रहे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!