close
खेल

भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से पराजित किया, 54 मैचो में 300 विकेट लेकर अश्विन दुनिया के पहले गैंदबाज बने… विराट मेन आँफ़ द मैच

Indian Test Team
Indian Test Team

भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से पराजित किया, 54 मैचो में 300 विकेट लेकर अश्विन दुनिया के पहले गैंदबाज बने… विराट मेन आँफ़ द मैच

नागपुर–  भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से करारी शिकश्त दे दी और तीन मैचों की इस सीरीज में भारत इस जीत से एक शून्य से आगे हो गया, खास बात रही इस मैच में 8 विकेट लेकर अश्विन ने सबसे कम 54 मैचो में 300 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया और वे दुनिया के पहले बालर बन गये,मेन आँफ़ द मैच डबल सैंचुरी बनाने वाले भारत के कप्तान विराट कोहली रहे ।

श्रीलंका और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कल तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 610 बनाकर पारी घोषित की थी और 405 रन की बड़त ली थी दूसरी पारी में श्रीलंका ने कल का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 21 रन बनाये थे । और श्रीलंका 384 रन से पीछे था ।लेकिन खेल के चौथे दिन आज श्रीलंका के बल्लेबाज काफ़ी जल्दबाजी में दिखाई दे रहे थे और कप्तान चाँदीमल ( 61 रन) को छोड़कर शुरूआती बल्लेबाज अपना विकेट सस्ते में गंवाकर मामूली अन्तराल पर आउट होते रहे, भारत के स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने शुरुआत में और बाद में अश्विन ने श्रीलंका के बल्लेबाजो को जमने ही नही दिया। यही बजह रही कि सिर्फ़ पुछल्ले बल्लेबाज और श्रीलंका के गैन्दबाज सुरंगा (नाबाद 31 रन)का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा ।इसके अलावा दिमुश करुणारत्ने ने (18 रन) लाहिरा थिरमने (23 रन )ऐन्जुलो मैथ्यूज ( 10 रन,) शनका (17 रन )ही कुछ रन बनाकर डबल फ़िगर में पहुँचे ।श्रीलंका के 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुएं , जिनमें से तीन को चार विकेट लेने वाले अश्विन ने चलता किया । अन्तिम चारों विकेट अश्विन के खाते में गये इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा ने 2 – 2 विकेट लिये ,और श्रीलंका को 166 के कुल स्कोर पर धराशायी कर दिया । इस तरह भारत ने एक पारी और 239 रनो से श्रीलंका को करारी शिकश्त दे दी ।

इस मैच में आर. अश्विन ने सिर्फ़ 54 मैचो में 300 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया इस टेस्ट में अश्विन ने दोनों पारियों में 4 – 4 विकेट हासिल कर 300 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया और दुनिया में पहले नम्बर के गैंदबाज बन गये ।इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के नाम था जिन्होंने 56 टेस्ट मैचो में 1981 में यह कारनामा किया था ।वही श्रीलंका के मुथैया मुरलीधर ने 58 मैचो में 300 विकेट लिये थे जो अब तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं ।

पहली पारी में दोहरा शतक (213 रन) बनाने वाले भारत के कप्तान विराट कोहली मेन आँफ़ द मैच रहे ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!