close
खेलविदेश

भारत ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, हार्दिक बने मेन ऑफ द मैच

Hardik Pandya
Hardik Pandya
  • भारत ने दूसरे टी 20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

  • तीन मैचों की श्रृंखला पर भारत का कब्जा,

  • हार्दिक बने मेन ऑफ द मैच

सिडनी – भारत ने दूसरे टी 20 मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज 2 -0 से अपने नाम कर ली एक समय लग रहा था यह मैच भारत के हाथ से फिसल रहा है लेकिन हार्दिक पांड्या के नाबाद 42 रन की बदौलत भारत ने 2 गेंद रहते यह मैच जीत लिया। आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 194 रन बनाये जबकि भारत ने 4 विकेट पर 195 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। भारत ने पहली बार आस्ट्रेलिया में सबसे बड़े स्कोर को चेज किया और लगातार नवा मैच जीतने वाला वह चौथा देश बना। आज के मेन ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या रहे।

भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया और आस्ट्रेलिया ने पहले बेटिंग करते हुए 194 रन का काफी बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। आस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू बेड और उनके जोड़ीदार ओपनर डार्सी शॉर्ट ने काफी तेज शुरूआत की पहले विकेट के लिये दोनों ने 47 रन की सांझेदारी की शॉर्ट को नटराजन ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया वे 9 रन पर आउट हुए उसके बाद आये स्टीव स्मिथ ने रनों की गति बनाये रखी बेड तेज खेलते हुए हॉफ सेंचुरी के साथ 58 रन बनाये लेकिन वे विराट कोहली के हाथों गेंद छिटकने से कैच आउट होने से तो बच गये लेकिन रन आउट हो गये। उं

सके बाद आये मैक्सवेल ने स्मिथ के साथ स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन जब स्कोर 120 रन था तब मैक्सवेल ( 22 रन 12 बाल ) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को कैच थमा बैठे। उंसके बाद स्मिथ भी (46 रन )को युजवेंद्र चहल ने हार्दिक के हाथों कैच आउट करा दिया। उंसके बाद नटराजन ने हेरकेरिस (26 रन) को विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया और आस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 171 रन हो गया स्टायरिश 16 रन और सेमस 8 रन पर नाबाद रहे और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 194 रन पर जा पहुंचा और भारत को जीत के लिये 195 का लक्ष्य मिला। आज भी तेज गेंदबाज नटराजन की बॉलिंग बहुत अच्छी रही उन्होंने पहला विकेट लेकर भारत को ब्रेक थ्रू दिलाया वही 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर आस्ट्रेलिया के दो विकेट हासिल किये। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट लिया।

भारत की शुरूआत काफी अच्छी रही पहले विकेट के रूप में के एल राहुल और शिखर धवन के बीच 56 रन की सांझेदारी हुई राहुल को तेज गेंदबाज टाय ने 30 रन पर आउट किया उंसके बाद शिखर का साथ देने आये कप्तान विराट कोहली ने भी तेजी से रन बनाना जारी रखा शिखर 52 रन पर जेम्पा की बाल पर आउट हो गए टी 20 में यह उनकी 11 वी हाफ सेंचुरी थी। उंसके बाद संजू सैमसन को 15 रन पर स्वेपसन ने आउट कर दिया उंसके बाद अच्छा खेल रहे विराट भी (40 रन 24 बाल ) सिम्स की एक आउट स्विंग बाल पर विकेट के पीछे बेड को कैच दे बैठे, और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 149 रन हो गया और जीत के लिये 23 बाल में 46 रनों की भारत को दरकार थी।

उंसके बाद हार्दिक और श्रेयस अय्यर ने मैदान सम्हाला और जेम्पा के एक ओवर में श्रेयस के बनाई एक बाउंड्री और एक छक्के ने भारत की पकड़ मजबूत कर दी और बाकी का काम हार्दिक पांड्या ने कर दिया आखिरी ओवर में भारत को 14 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या थे उन्होंने स्वेपसन की पहली बॉल पर दो रन दूसरी बाल डॉट रही लेकिन तीसरी और चौथी बाल पर हार्दिक ने लगातार दो छक्के मार कर 2 गेंद बकाया रहते भारत को जीत दिलादी और 4 विकेट पर 195 रन बनाकर भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। हार्दिक 42 रन पर और श्रेयस अय्यर 12 रन पर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया के बॉलर एंड्रू टॉय, सेमस, जेम्पा और स्वपसेन ने भारत का एक एक विकेट लिया।

 

Image Source: BCCI Twitter
Tags : CricketSportsT20

Leave a Response

error: Content is protected !!