-
तीसरा वन डे भारत के नाम आस्ट्रेलिया को 13 रन से किया पराजित,
-
हार्दिक जड़ेजा रहे मैच के हीरो, 2 -1 से सीरीज पर आस्ट्रेलिया का कब्जा
कैनबरा – भारत ने आज हुए तीसरे एवं अंतिम एक दिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया एक समय लग रहा था कि आस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप कर जायेगा लेकिन जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर बाल पर मैक्सवेल के आउट होने के बाद भारत का पलड़ा भारी हों गया और उसने आस्ट्रेलिया को पराजित कर दिया जबकि आज भारत की बॉलिंग में हुआ बदलाव भी उंसके लिए काफी राहत भरा रहा इस दौरे में पहली बार भारत के लिये खेल रहे नटराजन ने पावर प्ले में पहला विकेट हासिल किया।
यदि कहा जाये हार्दिक पांड्या और रविंन्द्र जडेजा के बीच 150 रन की नाबाद साझेदारी और शार्दूल ठाकुर के तीन और नटराजन के दो विकेट लेने से भारत ने इस जीत की इबारत लिखी। खास बात रही इस मैंच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वन डे मैचों में 12 हजार भी पूरे किये।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वन डे में टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया और एक समय विराट कोहली के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 152 रन था लेकिन 5 विकेट खोकर ही यह स्कोर 302 रन पर जा पहुंचा इस टोटल में छठे विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंन्द्र जडेजा के बीच 109 बाल में 150 रन की सांझेदारी का बड़ा हाथ रहा और दोनों ही अंतिम समय तक नाबाद रहे इसके पहले एगर की बॉल पर ओपनर शिखर धवन 16 रन पर आउट हो गये और भारत का स्कोर एक विकेट और 26 रन हो गया।
उंसके बाद आये विराट कोहली ने अच्छे हाथ दिखाए और जमे रहे जबकि पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल के 33 रन पर आउट होने पर उनका साथ निभाने आये श्रेयश अय्यर भी ज्यादा नही चले और जेम्पा ने उन्हें 19 पर लबुशेन के हाथों कैच करा दिया उंसके बाद के एल राहुल को एगर ने 5 रन पर लेग विफोर आउट कर दिया। अब कोहली ने हार्दिक के साथ स्कोर को गति दी लेकिन वे भी 63 के स्कोर पर अपना विकेट हेजलवुड की बॉल पर दे बैठे लेकिन इसके बाद आये रविंन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या नही रुके और दोनों ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और छठे विकेट के लिये 109 बॉल में 150 रन बनाकर 5 विकेट पर भारत का स्कोर 302 पर पहुंचा दिया।
जिसमें हार्दिक पांड्या ने 92 रन (76 बाल ) और रविंन्द्र जडेजा ने 66 रनों (50 बाल) का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के बॉलर्स एगर ने 2 हेजलवुड एबट और जेम्पा ने भारत के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।
डेविड वार्नर के चोटिल होने से आस्ट्रेलिया के लिये आज एरोन फिंच के साथ ओपनिंग करने नये बल्केबाज मार्कस लबुशेन आये लेकिन वह ज्यादा कुछ नही कर पाये आस्ट्रेलिया का स्कोर जब 25 रन था तो वह नटराजन की बॉल पर बोल्ड हो गये आज स्टीव स्मिथ भी नही चले और शार्दुल की बाल पर उन्हें 7 रन के स्कोर पर विकेट कीपर राहुल ने लपक लिया और आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 56 रन हो गया इसके बाद फिंच का साथ देने आए हेरनिकस ने कुछ अच्छे शाट्स लगाये और दोनों ने बोर्ड पर 100 रन भी लगाये लेकिन शार्दुल ने हेरनिकस को 22 के व्यक्तिगत स्कोर पर शिखर के हाथों सीधा कैच कराकर आउट कर दिया।
इसके बाद फिंच( 75 रन 82 बाल)जो अच्छा खेल रहे थे 26 वे ओवर में रविन्द्र जडेजा की स्पिन के शिकार हो गये उनका बहुत अच्छा कैच शिखर ने लिया। अब आस्ट्रेलिया स्कोर 4 विकेट पर 123 रन हो गया। इसके बाद ग्रीन कैमरन और सलेक्स कैरी ने मिल कर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन पहले 21 रन पर कैमरन कुलदीप यादव की बाल पर और कैरी 38 रन पर 38 वें ओवर में आउट हो गये और आस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 210 रन हो गया।
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और एगर ने आस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया खासकर मैक्सवेल काफी तेज गति से रन बना रहे थे, और एक समय लगा मैक्सवेल आस्ट्रेलिया को जीत दिला देंगे लेकिन बुमराह की एक यॉर्कर ने पासा ही पलट दिया जिसपर मैक्सवेल गच्चा खा गये और क्लीन बोल्ड हो गये उन्होंने 39 बॉल में 59 रन की शानदार पारी खेली।
उंसके बाद आये बल्केबाज खास कुछ नही कर सके और एक के बाद एक आउट होते गये और पूरी टीम 289 रन पर आउट हो गई और भारत 13 रन से यह अंतिम वन डे जीत गया। भारत के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 51 रन देकर 3 नटराजन ने 70 रन देकर 2 विकेट और हसप्रीत बुमराह ने 2 कुलदीप यादव और जडेजा ने एक एक विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
तीन मैचों की इस सीरीज में भारत आखिरी मैच जीता लेकिन सिडनी में हुए शुरुआती दो वन डे वह हर चुका है इस तरह आस्ट्रेलिया ने 2 – 1 से यह तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली।