डेब्यू मैच में अफ़गानिस्तान को भारत ने पारी और 262 रनों से पराजित किया, जडेजा मेन अॉफ़ द मैच
बैंगलौर- भारत ने डेब्यू क्रिकेट टेस्ट मैच में अफ़गानिस्तान को पारी और 262 रनों से पराजित कर दिया भारत की यह जीत क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।6 विकेट हासिल करने वाले रवीन्द्र जडेजा मेन अॉफ़ द मैच रहे,खास बात हैं भारत ने मैच के दूसरे दिन अफ़गानिस्तान को दो बार अॉल आउट किया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और शिखर धवन (107रन) और मुरली विजय (105 रन) के शतको की बदौलत 474 रन का स्कोर बनाया इनके अलावा हार्दिक पान्ड्या ने 71 रन और केएल राहुल ने 55 रनो का योगदान दिया।खास रहा शिखर ने लंच से पहले ही अपना शतक पूरा किया। अफ़गानिस्तान के बॉलर यासीन अमजद जई ने भारत के तीन बफ़ादार ने दो विकेट लिये।
अफ़गानिस्तान ने पहली इनिंग में 109 रन बनाये जिसमें नबी ने सबसे अधिक 24 रन और 15 रन की पारी मुजीब उल रहमान ने खेली अन्य बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके, भारत के स्पिन गैदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने अफ़गानिस्तान के सबसे अधिक चार विकेट चटकाये,इसके अलावा इशान्त शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने दो दो और एक विकेट उमेश यादव ने लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
अफ़गानिस्तान को फ़ॉलोआन मिला दूसरी पारी में वह केवल 103 रन ही बना सका।जिसमे उसके कप्तान असगर स्टानिक कजई ने 25 रन और हशमत उल्ला शाहिदी ने नाबाद रहते हुए सबसे अधिक 36 रन बनाये,भारत के स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने इस इनिंग में केवल 17 रन देकर 4 विकेट लिये और उमेश यादव ने 3 ,इशान्त शर्मा ने 2 और 1 विकेट अश्विन ने लिया। अफ़गानिस्तान 38.4 ओवर में 103 रन पर अॉल आउट हो गया और भारत ने एक पारी और 262 रन से अफ़गानिस्तान को शिकश्त देकर टेस्ट मैच में लगातार नवीं जीत हासिल की।
खास बात हैं टेस्ट मैच में भारत दुनिया में नम्बर एक की पायदान पर हैं जबकि अफ़गानिस्तान को आई सी सी ने अभी टेस्ट मैच खेलने की अनुमति प्रदान की हैं और भारत के साथ उसका डेब्यू मैच था इस तरह यह पहले और बारहवें नम्बर की टीमों के बीच मैच था, लेकिन अफ़गानिस्तान को अभी बहुत कुछ सीखना है भारत भी 20 साल बाद अपना पहला टेस्ट जीता था। जबकि भारत के कप्तान आजिक्य रहाणे ने खेल भावना का परिचय देते हुए कप के साथ जीत का जश्न अफ़गानिस्तान के साथ मनाया और दौनो टीमो ने फ़ोटो सेशन में भाग लिया।