close
खेलदेश

दूसरा महिला वन डे: भारत ने बेस्ट इंडीज को 115 रन से हराया, भारत का सीरीज पर कब्जा

Women INDIA wins vs WI
Women INDIA wins vs WI

बड़ोदरा / भारत ने दूसरे वन डे मैच में बेस्टइंडीज को 115 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया हैं इस तरह तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है इस तरह उसने तीन मैचों की इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत की हरलीन देओल ने (115 रन) शतक बनाया तो बेस्ट इंडीज की तरफ से मैथ्यूज ने 106 रन के साथ शतक बनाया।

भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 358 रन का बड़ा स्कोर बनाया उसके ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने फिर से शतकीय सांझेदारी की। पहले विकेट के रूप में स्मृति मंधाना 53 रन पर रन आउट हुई इसके बाद आई हरलीन देओल और प्रतीका के हीच भी दूसरे विकेट के लिए शतकीय सांझेदारी बनी जो प्रतीका के 76 रन पर आउट होने पर टूटी। लेकिन हरलीन देओल ने शानदार शतक बनाए हुए 115 रन की पारी खेली जबकि जेमिमा रॉड्रिक्स ने तेज अर्धशतक बनाया उन्होंने 36 बॉल में 52 रन बनाएं।

बेस्टइंडीज की बॉलर जोसेफ, फ्लेयर, डॉटिन और जेम्स ने भारत के एक एक बल्लेबाज को आउट किया जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

बेस्टइंडीज की पूरी टीम 243 रन बनाकर आउट हो गई जबकि मैथ्यूज ने शतक ठोका उन्होंने 106 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम की हार नहीं टाल पाई। एक समय इंडीज 69 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी बाद में मैथ्यूज ने आकर स्कोर को आगे बढ़ाया, उनके अलावा कैम्प बेल ने 38 रन जेम्स ने 25 रन और 22 रन फ्लेयर ने बनाए। भारत की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट स्पिनर प्रिया ने लिए उनके अलावा प्रतिमा साधु और दीप्ति शर्मा ने बेस्ट इंडीज के 2 – 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

तीन मैचों की इस श्रृंखला में भारत पहला ओडीआई रिकॉर्ड 211 रन से जीत चुका है और दूसरे मैच के भारत ने बेस्टइंडीज को 115 रन से मात दे दी इस तरह वह 2 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है।

Tags : CricketWomen Cricket
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!