close
खेल

भारत ने अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका को 63 रन से हराया भुवनेश्वर मेन आँफ़ द मैच, 2-1 से सीरीज दक्षिण अफ़्रीका के नाम

Team India Wins First Test Match Against SL
  • भारत ने अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका को 63 रन से हराया,
  • भुवनेश्वर मेन आँफ़ द मैच, 2-1 से सीरीज दक्षिण अफ़्रीका के नाम

जोहान्सबर्ग – भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 63 रन से करारी शिकश्त दे दी, खास बात रही कि भारत ने विदेशी जमीन पर ग्रीन टाप पर यह जीत हासिल की है,बाल और बेट से कमाल करने वाले भारत के भुवनेश्वर कुमार मेन आँफ़ द मैच बने। लेकिन दक्षिण अफ़्रीका ने पहले दो मैच जीतकर 2 – 1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

इस विदेशी पिच पर भारत की जीत के हीरो आलराउन्ड प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर और दूसरी इनिंग में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी रहे, जैसा कि भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाये और दक्षिण अफ़्रीका ने 194 रन बनाकर 7 रन की बड़त ली,दूसरी पारी में भारत ने विराट कोहली के 41 रन आजिक्य रहाणे 48 रन और भुवनेश्वर के कठिन समय में बनाये 33 रन की बदोलत 247 रन का स्कोर बनाया और जीत के लिये दक्षिण अफ़्रीका को 241 का लक्ष्य दिया, तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले वर्षा ने व्यविधान उत्पन्न किया, और समय से पहले ही अम्पायरों ने खेल रोक दिया,तब दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 17 रन पर एक विकेट था।ओपनर मारकम शमी की बाल पर 4 रन बनाकर आउट हो गये थे।

आज खेल के चौथे दिन लंच तक दक्षिण अफ़्रीका की स्थिति काफ़ी मजबूत थी और बिना विकेट गवाये एल्गर और हाशिम अमला क्रीज पर जमे हुए थे उन्के बीच 119 रन की साझेदारी हुई और लंच के बाद हाशिम अमला (52 रन) का इशांत शर्मा की बाल पर आउट होना इस खेल का टर्निग पाइंट साबित हुआ और दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 124 हो गया।इसके बाद भारत के बालर कहर बन कर टूँटे और एडी विलियर्स को बुमराह ने 6 पर और कप्तान डुप्लेसी को इशांत ने 2 रन पर और डीकांक को बुमराह ने शून्य पर तो शमी ने फ़िलेन्डर को 10 रन पर चलता कर दक्षिण अफ़्रीका को बेक फ़ुट पर धकेल दिया, और दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 157 हो गया सहलुक वायो, रवाडा और मोर्ने मोर्कल शून्य आउट हो गये, तो अंतिम विकेट के रूप में लुग्नी 4 रन बनाकर शमी के शिकार बने,परन्तु ओपनर एल्गर अंत तक आउट नही हुए और 86 रन पर नाबाद रहे, खास रहा अमला के आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने 8 विकेट 53 रन पर खो दिये।

इस तरह दक्षिण अफ़्रीका की टीम 177 रन पर आँल आउट हो गई और भारत ने 63 रन से यह टेस्ट मैच जीत लिया। भारत के बालर मोहम्मद शमी ने केवल 28 रन देकर 5 विकेट झटके तो इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने 2 – 2 और भुवनेश्वर ने 1 विकेट लिया। इस जीत में कोहली ने दौनो पारियों में क्रमशः 54 और 41 रन की पारी खेली जो इस पिच पर बड़ी बात हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!