close
खेल

एशिया कप टूर्नामेंट-भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी करारी शिकश्त, भुवनेश्वर बने मेन आँफ़ द मैच

Asia Cup UAE 2018
  • एशिया कप टूर्नामेंट- भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी करारी शिकश्त,
  • भुवनेश्वर बने मेन आँफ़ द मैच

दुबई/ एशिया कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकश्त दे दी पाकिस्तान ने 162 रन बनाये और भारत ने 29 ओवर्स में ही दो विकेट खोकर 164 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, इस तरह लगातार दो जीत के साथ भारत अपने पूल में टाँप पर आ गया हैं। सिर्फ़ 15 रन देकर पाकिस्तान के तीन विकेट लेने वाले भारत के तेज गैंदबाज भुवनेश्वर कुमार मेन आँफ़ द मैच रहे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 162 रन बनाये,वह पूरे ओवर्स भी नही खेल सका और 43.1 ओवर में ही पाक की पूरी टीम ढेर हो गई इसके लिये भारत के सीम गैंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पूरा श्रेय दिया जा सकता हैं जिन्होंने अपने शुरूआती ओवर्स में एक के बाद एक दौनो ओपनरों इमाम उल हक और फ़कत जमां को पवेलियन भेज दिया और पाकिस्तान केवल 3 रन पर अपने दो विकेट खो चुका था,उसके बाद बाबर आजम और अनुभवी शोएब मलिक ने कमान सम्हाली और दौनो के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई लेकिन जब पाकिस्तान का स्कोर 85 रन था तब बाबर 47 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कुलदीप यादव की गैन्द पर बोल्ड आउट हो गये।

उसके बाद अच्छा खेल रहे शोएब मलिक अम्बाती रायडू के एक सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये शोएब ने 43 रन बनाये इसके बादल फ़हीम अशरफ़ ही कुछ टिके वे 21 रन पर जसप्रीत बुमराह की बाल पर शिखर धवन को कैच दे बैठे, और पाकिस्तान की पूरी टीम 162 रन ही बना सकी, भारत की गैन्दबाजी काफ़ी अच्छी और किफ़ायती रही भुनेश्वर कुमार ने 7 ओवर में सिर्फ़ 15 रन देकर 3 विकेट और कैदार जाधव ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिये इसके साथ बुमराह ने 2 और पाकिस्तान का एक विकेट कुलदीप यादव ने चटकाया।

भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत शुरुआत काफ़ी तेज और सधी हुई की,दौनो ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर सहित अन्य तेज गैन्दबाजों को बेहद बेहतर तरीके से खेला और उन्हें सफ़ल नही होने दिया भारत का पहला विकेट 86 रन के स्कोर पर गिरा जब रोहित 52 रन पर स्पिनर फ़हीम अशरफ़ की गैंद पर बोल्ड आउट हो गये उसके बाद अच्छा खेल रहे शिखर धवन शादाब की बाल पर कैच आउट हो गये भारत ने 104 रन पर दूसरा विकेट खो दिया इसके बाद अम्बाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने पीछे मुड़कर नही देखा और नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिलादी और भारत ने 29 ओवर्स में दो विकेट पर 164 रन बनाकर पाकिस्तान को 8 विकेट से पराजित कर दिया,रायडू और कार्तिक ने नाबाद रहते हुए 31 – 31 रन की पारी खेली।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!