भारत ने न्यूजीलेंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बराबरी की
पुणे / भारत ने आज भुवनेश्वर की बालिंग के दम पर न्यूजीलेंड को 6 विकेट से धराशायी कर दिया और तीन मैचो की यह सीरीज में अब एक एक से बराबरी पर आ गई है ,जिससे 29 अक्टूबर को कानपुर में होने वाला अंतिम मैच काफ़ी रोमांचक होने की संभावना बन गई है ।न्यूजीलेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुएं 9 विकेट पर 230 रन बनाये भारत ने सिर्फ़ 4 विकेट खोकर 232 बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया । आज के खेल के मेन आँफ़ द मैच 45 रन देकर 3 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार रहे ।
न्यूजीलेंड ने पहले बल्लेबाजी की और तेज गैंदबाज भुवनेश्वर की धातक गैंदबाजी की बजह से भारत ने न्यूजीलेंड को 9 विकेट के नुकसान पर 230 रनो पर ही रोक दिया, न्यूजीलेंड के दोनों ओपनर मर्टिन गुप्टिल और मुनरो जल्द ही भुवनेश्वर का शिकार बने वही निकल्स ने 42 ग्रामहोम ने 41 और लेथम ने 38 रन की पारी खेली बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये भुवनेश्वर ने 3 जसप्रीत बुमराह , युजवेन्द्र चहल ने 2 – 2 विकेट चटकाये तो हार्दिक पान्डया और अक्षर पटेल ने न्यूजीलेंड के एक एक बल्लेबाज को आउट किया |
भारत की शुरुआत भी अच्छी नही कही जा सकती रोहित शर्मा को न्यूजीलेंड के तेज गैंदबाज साउदी ने 7 रन के स्कोर पर आउट कर दिया लेकिन उसके बाद शिखर धवन ने पहले विराट कोहली (29रन) और दिनेश कार्तिक के साथ भारत का स्कोर 145 रन पर पहुंचा दिया शिखर के इस स्कोर 68 रन बनाकर आउट होने के बाद हार्दिक पान्ड्या और कार्तिक ने मैदान सम्हाला पर हार्दिक को 30 रन पर सेन्टनर ने आउट कर दिया और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 204 रन हो गया इसके बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 64 रन )और महेन्द्र सिंह धोनी ( नाबाद 18 रन) ने भारत को 232 रन पर पहुंचा कर 6 विकेट से जीत दिला दी, न्यूजीलेंड के बाँलर साउदी , डी प्रोन्होम, सेन्टनर और मिल्ने ने भारत का एक एक विकेट लिया ।
तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में पहला वन डे न्यूजीलेंड जीता था अब आज की भारत की जीत से एक एक की बराबरी हो गई है अगला और आखिरी एक दिवसीय 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जाना है जिसको दोनों टीमे जीतना चाहेंगी जिससे सीरीज पर कब्जा हो सके यही बजह है कि यह अंतिम मैच काफ़ी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद हैं ।