भारत ने न्यूजीलेंड को 6 रन से शिकश्त देकर सीरीज अपने नाम की, विराट मेन आँफ़ द सीरीज बने
कानपुर– भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में न्यूजीलेंड को 6 रन से पराजित कर दिया और इस तरह से तीन मैचो की इस सीरीज को 2 – 1 जीत लिया ।वही इस मैच में 147 रन बनाने वाले रोहित शर्मा मेन आँफ़ द मैच और और सीरीज में 263 रन बनाने वाले विराट कोहली मेन आँफ़ द सीरीज चुने गये ।लेकिन जसप्रीत बुमराह ने धातक गैंदबाजी कर सिर्फ़ 47 रन देकर 3 विकेट लेकर भारत की जीत की बड़ी बुनियाद रखी ।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुएं 6 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर बनाया खास बात रही शिखर धवन के 14 रन पर जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 230 रनों की बड़ी साझेदारी की और जब भारत का स्कोर 259 रन था तब रोहित 147 रन बनाकर सैन्टनर की बाल पर आउट हो गये,इसके बाद हार्दिक पान्डया कुछ खास नही कर पाये और तेजी से रन बनाने के चक्कर में 8 रन बनाकर सेन्टनर की ही बाल पर चलते बने इसके बाद कोहली साउदी के दूसरे शिकार बने विलियम्सन ने 113 रन पर उन्हें केच आउट किया, इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी 25 रन और दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आखिरी बाल पर आउट हो गये वही कैदार जाधव 10 बाल में 18 रन बनाकर नाबाद रहे, न्यूजीलेंड के बालर टिम साउदी ने 66 रन, एडम मिल्ने ने 64 रन और सेन्टनर ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 – 2 विकेट लिये ।
न्यूजीलेंड की शुरूआत गुप्टिल और मुनरो ने की जब उसका स्कोर 45 रन था तब गुप्टिल 10 रन बनाकर 45 रन के स्कोर कुल स्कोर पर आउट हो गये पर इसके बाद मुनरो ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ तेजी से रन बनाये आज भुवनेश्वर की मुनरो ने काफ़ी पिटाई की और दोनों ने 108 रन की साझेदारी की पर इसके बाद पहले विलियम्सन 64 रन और इसके बाद 75 रन पर मुनरो को युजवेन्द्र चहल ने चलता कर दोया और न्यूजीलेंड का स्कोर 3 विकेट पर 168 रन हो गया ।इसके बाद रास टेलर और लेथम ने मोर्चा सम्हाला और पहले टेलर को 39 रन पर बुमराह ने चलता किया,और लेथम के 65 रन पर रन आउट होने के बाद 312 रन पर न्यूजीलेंड का स्कोर 6 विकेट पर 312 रन हो गया उसके बाद सैन्टनर 9 रन पर बुमराह की बाल पर आउट हो गये और बाद में न्यूजीलेंड निर्धारित 50 ओवर्स में 331 रन ही बना सका और भारत 6 रन से विजयी रहा । भुवनेश्वर ने 10 ओवर्स में 92 रन देकर 1 विकेट लिया वही बुमराह ने 47 रन देकर 3 और युजवेन्द्र चहल ने 47 रन देकर 2 विकेट लिये ।इस तरह भारत ने तीन एक दिवसीय मैचो की सीरीज 2 – 1 से अपने नाम कर ली है ।