मैनचेस्टर / भारत ने अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से पराजित कर दिया और तीन मैचों की सीरीज 2 -1 से अपने नाम करली लेकिन इस मैच की जीत का श्रेय ऋषभ पंत को जाता है जो भारत की स्थिति खराब होने पर क्रीज पर आए और नाबाद पहला शतक बनाने के साथ भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई वही हार्दिक पांड्या ने बेट और बल्ले दोनो से महत्वपूर्ण योगदान दिया। पंत मेन आफ द मैच रहे जबकि हार्दिक पांड्या मेन ऑफ़ द सीरीज बने।
इंगलैंड ने पहले बैटिंग की और 45.5 ओवर में पूरी टीम 259 रन बनाकर आउट हो गई जिसमे कप्तान जॉस बटलर ने 60 रन (80 बाल) बनाए जब स्कोर 199 रन था तब बटलर आउट हो गए लेकिन उससे पहले उन्होंने मोइन अली के साथ 75 रन और लिविंगस्टिन के साथ 49 रन की पार्टनरशिप की इंगलैंड की पारी में जैसन राय ने 41 रन (31 बाल) मोइन अली ने 34 रन (44 बाल) आर्वटन ने 32 (33 बाल) रन और लिविंगस्टिन ने 27 रन का योगदान दिया । भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आज भी बेहतरीन गैंदबाजी की और 7 ओवर में केवल 24 रन देकर इंगलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और रवींद्र जड़ेजा ने इंग्लैंड के एक बल्लेबाज को आउट किया इस तरह इंगलैंड की पूरी टीम 45.5 ओवर खेल कर 259 रन पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य मिला।
भारत की शुरूआत काफी खराब रही उसके दोनो ओपनर शिखर धवन (1 रन ) और रोहित शर्मा (17 रन) जल्दी आउट हो गए दोनो को रोस टोपली ने आउट किया और भारत 22 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुका था उसके बाद विराट कोहली भी 17 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हों गए वही सूर्यकुमार यादव ( 16 रन ) भी नहीं टिके और भारत का स्कोर 72 रन पर 4 विकेट हो गया उसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को सम्हाला चूकि भारत की स्थिति खराब थी दोनो ने शुरूआत में सम्हल कर बल्लेबाजी की लेकिन जमने के बाद पांड्या ने खुलकर खेलना शुरू कर दिया इस बीच जब पंत का स्कोर 18 रन था तब बटलर ने विकेट के पीछे उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया इन दोनो ने मिलकर 5वे विकेट के लिए (115 बाल ) 133 रन की सांझेदारी की और भारत को बुरी स्थिति से बाहर निकाला ,जब भारत का स्कोर 205 रन था तभी हार्दिक पांड्या को आर्बटन ने 71 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उसके बाद आए रविंद्र जडेजा ने पंत का अच्छा साथ दिया। भारत का स्कोर 236 रन था तो आर्वटन के एक ओवर में पंत ने 5 चौके और एक रन लिया और भारत 257 रन पर जा पहुंचा और उसे जीत के लिए 3 रन की दरकार थी अगला ओवर जो रूट लेकर आए और पंत ने उनकी पहली वाल पर स्वीप शाट खेलकर चौका लगाया और भारत का स्कोर 261 रन हो गया और भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
इंगलैंड के गैंदबाज टोपली ने भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि आर्वटन और कार्स को एक एक विकेट मिला। तीन मैचों की इस वन डे सीरीज में भारत ने पहला और अंतिम मैच जीता जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था इस तरह भारत में यह तीन मैचों की श्रृंखला 2 -1 से अपने नाम करली।
भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 125 रन नाबाद बनाए वन डे में उनका यह पहला शतक है वे मेन ऑफ द मैच बने। जबकि हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लेने के साथ 71 रन की पारी खेली और श्रृंखला में बेट बाल दोनो से अपना महत्वपूर्ण योगदान टीम को दिया और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।