पर्थ/ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में 295 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अविजित पर्थ के मैदान में शिकस्त दी। इस तरह भारत 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1 – 0 से आगे हो गया है। भारत ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया था लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 238 रन पर ही सिमट गई। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के ओपनर 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (नाबाद 100 रन) ने शतक बनाए कोहली 7 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटकने वाले भारत के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। सबसे अहम बात रही कि दूसरी पारी में भारत की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी और राहुल ने पहले विकेट के लिए आज तक की सबसे बड़ी 201 रन की पार्टनरशिप कर इतिहास रच दिया।
भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन शुरूआत में लगा उनका यह दाव उल्टा पड़ गया। क्योंकि भारत पहली इनिंग में केवल 150 रन (49.4 ओवर) ही बना सका और उसके सभी बल्लेबाज आउट हो गए। पहली पारी में केएल राहुल ने 26 रन, ऋषभ पंत ने 37 रन, ध्रुव जुवेल ने 11 रन और डेव्यू करने वाले ऑल राउंडर नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर भारत के सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर 2, मिचेल मार्श ने 5 ओवर में केवल 12 रन देकर 2 और कप्तान पेट कमिंस ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया की खुशी तब काफूर हो गई जब भारत के गेंदबाज खासकर जसप्रीत बुमराह के आगे उनके बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आए और ऑस्ट्रेलिया की इनिंग सिर्फ 104 रन पर समाप्त हो गई, सबसे अधिक 26 रन उनके गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खाते में आए उनके अलावा ओपनर नाथन मेकेस्वानी 10 रन ट्रेविस हेड 11 रन और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर आउट हो गए। बाकी बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके।
भारत के जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 6 मेडेन रखते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 और डेव्यू बॉलर हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
दूसरी पारी मे भारत के ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इतिहास रच दिया और बिना विकेट खोए 201 रन की टेस्ट मैच में आज तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप कर डाली। यह सांझेदारी तब टूटी जब राहुल 77 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी तरफ यशस्वी जमे रहे उन्होंने पहला शतक ही नहीं ठोका बल्कि 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 161 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर जब 313 रन था तब यशस्वी तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इस बीच देवदत्त पेडिकल 25 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ और ध्रुव जुवेल आते ही चलते बने लेकिन दूसरी तरफ विराट कोहली ने शानदार तरीके से मैदान सम्हाला और उनका साथ पहले वाशिंगटन सुंदर और उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने बखूबी दिया और जब विराट कोहली ने एक चौके के साथ सेंचुरी (100 रन) पूरी किटी कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट पर 487 के स्कोर पर पारी डिक्लेयर कर दी। विराट 100 रन पर और नीतीश 38 रन (27 बॉल) पर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पेट कमिंस और मिचेल मार्श ने एक एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया।
भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया। लेकिन खेल के तीसरे दिन जब भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की थी उसके बाद 4.2 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले ओवर में ओपनर मैक्सवीनी को बिना खाता खोले ही लेग बिफोर आउट कर दिया उसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमेन के रूप में उतरे पेट कमिंस को पवेलियन भेजा उनका कैच गली में विराट कोहली ने लिया उसके बाद अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने कमिंस के आउट होने के बाद उतरे मार्कस लबुशेन को लेग बिफोर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। इस तरह खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। जबकि जीत के लिए उसे अभी 522 रन की जरूरत थी औरुसके हाथ में 7 विकेट थे।
भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया। लेकिन खेल के तीसरे दिन जब भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की थी उसके बाद 4.2 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले ओवर में ओपनर मैक्सवीनी को बिना खाता खोले ही लेग बिफोर आउट कर दिया उसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमेन के रूप में उतरे पेट कमिंस को पवेलियन भेजा उनका कैच गली में विराट कोहली ने लिया उसके बाद अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने कमिंस (2 रन) के आउट होने के बाद उतरे मार्कस लबुशेन (3 रन) को लेग बिफोर आउट करके ऑस्ट्रेलिया6 को संकट में डाल दिया। इस तरह खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। जबकि जीत के लिए उसे अभी 522 रन की जरूरत थी औरुसके हाथ में 7 विकेट थे।
खेल के चौथे दिन भारत के नाम रहा ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 12 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जब स्कोर 17 रन था उस्मान ख्वाजा सिराज की बॉल पर विकेट कीपर ऋषभ पंत को केच दे बैठे उसके बाद स्टीव स्मिथ जो अच्छा खेल रहे थे सिराज के अगले शिकार बने और तेज शॉट मारने के चक्कर में बॉल ऊंची उठी और पंत ने पीछे दौड़ते हुए केच लिया और 79 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 5वा विकेट गिर गया। उसके बाद ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने मैदान सम्हाला और दोनों के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई जिसे जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा, हेड ( 89 रन) को बुमराह की बॉल पर ऋषभ पंत ने विकेट के पर है कैच आउट किया। उसके बाद मिचेल मार्श भी 47 रन पर बोल्ड हो गए और नीतीश रेड्डी का शिकार बने, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 182 रन हो गया इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मिचेल स्टार्क 12 रन पर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया और उसके बाद आए नाथन लायन को शून्य के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया और 227 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके थे। टी के बाद जब अंतिम सेशन का खेल शुरू हुआ तो हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म कर दिया और ऑस्ट्रेलिया 238 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 13 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट, नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट और हर्षित राणा ने 13.4 ओवर में 69 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 1 खिलाड़ी को आउट किया।
भारत ने पहली पारी की 46 रन की बढ़त के साथ कुल 533 रन बनाएं और इसने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन बनाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 238 रन पर ही सिमट गई इस तरह भारत ने यह पहला टेस्ट मैच 295 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर 5 मैचों की इस सीरीज में 1 – शून्य से बढ़त बना ली है।