close
खेलमध्य प्रदेश

भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा

India Cricket Team
India Cricket Team
  • भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
  • वनडे सीरीज पर कब्जा

इंदौर – इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेला गया तीसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच भारत ने आस्ट्रेलिया से 5 विकेट से जीत लिया,आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एँरोन फ़िन्च का शतक भी कोई काम नही आया, वही 5 मैचो की सीरीज में लगातार तीसरा मैच जीतकर भारत ने श्रृंखला पर भी कब्जा जमा लिया, 78 रन और आस्ट्रेलिया का एक विकेट चटकाने वाले हार्दिक पान्ड्या मेन आँफ़ द मैच रहे,

आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 293 रन बनाये सीरीज का पहला मैच खेल रहे ओपनर एँरान फ़िन्च ने 124 रन की शतकीय पारी खेली वही कप्तान स्टीव स्मिथ( 63 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 156 रन की साझेदारी की,इसके अलावा डेविड वार्नर ने 42 रन और मार्क स्टायरिश ने 27 रन बनाये,भारत के जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2 – 2 विकेट और हार्दिक और युजवेन्द्र चहल ने आस्ट्रेलिया का एक एक विकेट चटकाया,

भारत की शुरूआत काफ़ी अच्छी रही पहले विकेट के लिये रोहित शर्मा और आजिक्य रहाणे के बीच 139 रन की साझेदारी हुई रोहित ने 4 छक्को के साथ 71 रन और रहाणे ने 70 रनो की पारी खेली,उसके बाद हार्दिक पान्ड्या ने 5 छक्को की मदद से तेजी से 78 रन बनाये इसके अलावा विराट ने 28 रन बनाये, मनीश पांडे ने नाबाद 36 रन बनाकर धोनी के साथ स्कोर 5 विकेट पर 294 रन पर पहुंचा कर भारत को जीत दिला दी ,

इस जीत के साथ भारत ने आस्ट्रेलिया से पाँच मैचो की यह एक दिवसीय श्रृंखला भी जीत ली है खास बात है कि कोहली की कप्तानी में भारत की एक दिवसीय मैचो में लगातार यह छटवीं जीत है,

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!