close
खेलदेश

भारत आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा वनडे का सरताज बना

Virat Kohli and Rohit Sharma

भारत आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा वनडे का सरताज बना,
मेन आँफ़ द मैच रोहित, मेन आँफ़ द सीरीज पान्ड्या बने

नागपुर – पाँचवें और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पराजित कर दिया,इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वन डे क्रिकेट में दक्षिण अफ़्रीका को अपदस्थ करके विश्व में नम्बर एक का ताज हासिल कर लिया, शतक बनाने वाले रोहित शर्मा मेन आ़ँफ़ द मैच और आल राउंडर प्रदर्शन करने वाले पान्ड्या मेन आँफ़ द सीरीज के खिताब से नवाजे गये।

आस्ट्रेलिया ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और उसकी शुरुआत ठीक ठाक रही ओपनर ऐरान फ़िन्च और डेविड वार्नर के बीच 66 रन की अर्धशतकीय सान्झेदारी हुई पर फ़िन्च के 32 रन पर पान्डया की गैंद पर आउट होने के बाद वार्नर का साथ देने क्रीज पर आये कप्तान स्टीव स्मिथ भी (16 रन) नही चले,और उसके बाद वार्नर भी 53 रन की पारी खेल कर अक्षर पटैल की बाल पर आउट हो गये उसके बाद ट्रेविस हेड और स्टायरिस ने मोर्चा सम्हाला लेकिन वे भारत के स्पिनरो की घूमती गैन्दो की बजह से रनों की गति नही बड़ा सके, हेड के 42 रन (59 बाल) पर अक्षर और स्टायरिस के 46 रन (63 बाल) पर बुमराह की बाँल पर आउट होने के बाद कोई और बल्लेबाज भी नही चला, और आस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 242 रन ही बना सका,और भारत को जीत के लिये 243 रन का लक्ष्य दिया,भारत के स्पिनर अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 3, कुलदीप यादव ने 2 और तेज गैन्दवाज जसप्रीत बुमराह्,भुवनेश्वर कुमार्, और हार्दिक पान्ड्या ने एक एक विकेट लिया और आस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

भारत की शुरूआत काफ़ी जोरदार रही रोहित शर्मा और आजिक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिये 124 रन की साझेदारी की और रहाणे के 61 रन पर नाइल की बाँल पर आउट होने के बाद रोहित और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की और भारत का स्कोर 223 रन पर पहुंचा दिया रोहित के 125 रन पर आउट होने के बाद विराट भी जल्द 39 रन पर आउट हो चलते बने स्पिनर जैम्पा ने दोनो के विकेट लिये,इसके बाद कैदार जाधव (5 रन) और मनीष पांडे (11 रन) ने आवश्यक 243 रन स्कोर कर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी,
खास रहा 125 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने 94 बाँल में शतक बनाया और 124 की अपनी पारी में 5 छक्के और 11 चौके लगाये रोहित इस सीरीज मे सबसे अधिक 296 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे,और गैन्द और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पान्ड्या मेन आँफ़ द सीरीज रहे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!