close
खेलविदेश

विश्वकप 2019- भारत की आस्ट्रेलिया पर 36 रन से शानदार जीत, शिखर प्लेयर ऑफ द मैच

ICC Cricket World Cup 2019
ICC Cricket World Cup 2019
  • विश्व कप : भारत की आस्ट्रेलिया पर 36 रन से शानदार जीत ,

  • शिखर प्लेयर ऑफ द मैच

लंदन/ ओपनर शिखर धवन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से पराजित कर बिश्व कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की,भारतीय टीम ने 352 रन बनाये जबाब में आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 316 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेन ऑफ द मैच 117 रन बनाने वाले शिखर धवन रहे।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 352 का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसमें रोहित शर्मा ने लगातार अच्छा खेलते हुए 57 रन की पारी खेली तो विराट कोहली ने 82 रन बनाये वही शिखर धवन ने 117 रन (109 बॉल) के साथ शतकीय पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी ने तेजी से रन बटोरे, हार्दिक ने केवल 27 बॉल में 3 छक्कों के साथ 48 रन और धोनी ने 14 बॉल में 27 रन की पारी खेली जिससे भारत का बड़ा स्कोर बना यही जीत का आधार भी रहा, आस्ट्रेलिया के गैंदबाज स्टायरिस ने 2 पेट कमिन्स कुल्टन नाइल और मिचेल स्टार्क ने 1 -1 विकेट लिया आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज स्टार्क आज काफी महंगे साबित हुए उन्होंने10 ओवर्स में 74 रन दिये।

आस्ट्रेलिया की हार का टर्निंग पाइंट भुवनेश्वर कुमार का दूसरा स्पैल रहा जिसके एक ओवर में उन्होंने दो विकेट चटकाये, आस्ट्रेलिया का पहला विकेट ओपनर एरोन फिंच के रन आउट होने के साथ गिरा उसके बाद आये स्टीवन स्मिथ और डेविड बार्नर ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन युजवेंद्र चहल की गेंद पर बार्नर को रविन्द्र जडेजा के हाथों कैच कराया।

उसके बाद उस्मान ख्वाजा 42 रन स्मिथ 69 रन मैक्सवेल 28 रन बनाकर आउट होंगये और 316 रन बनाकर पूरी आस्ट्रेलिया टीम आउट हो गई जवकि केरी 55 रन पर नाबाद लौटे। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 50 रन देकर 3 तो जसप्रीत बुमराह ने 61रन देकर 3 विकेट और 2 विकेट (62 रन)स्पिन बॉलर युजवेंद्र चहल ने लिये।

इस तरह आस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने विश्व कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की इससे पहले भारत ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!