close
खेलविदेश

टी 20 वर्ल्ड कप – सुपर 8 ग्रुप वन के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया, सूर्य कुमार मेन ऑफ द मैच, बुमराह की जोरदार गैंदबाजी

Bumrah Happy after taken Wicket
Bumrah Happy after taken Wicket

ब्रिजटाउन/ टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के ग्रुप एक के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से करारी शिकस्त दी है पहले खेलते हुए भारत ने 8 विकेट पर 181 रन बनाएं और अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने की चुनौती दी लेकिन अफगानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित ओवर्स में 134 रन पर ही ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि धीमी पिच पर तेज अर्धशतक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव मेन ऑफ द मैच रहे। खास बात रही कि इस वर्ल्ड कप में भारत अजेय रहा है एक मैच बारिश की बजह से नहीं हो पाया था वहीं भारत किसी चैंपियनशिप में अफगानिस्तान से आज तक पराजित नहीं हुआ है। भारत का अपने ग्रुप में दूसरा मुकाबला 22 जून को बंगला देश से एंटीगा में होगा।

पहले खेलते हुए भारत ने 8 विकेट पर 181 रन बनाए सबसे अधिक 53 रन सूर्य कुमार यादव ने बनाए इसके लिए उन्होंने केवल 28 बॉल खेली और 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए उनके अलावा ,विराट कोहली ने 24 रन ऋषभ पंत ने 20 रन और हार्दिक पांड्या ने 32 रन (24 बॉल) की पारी खेली। सूर्य कुमार और हार्दिक पांड्या के बीच सबसे ज्यादा 60 रन की पार्टनरशिप हुई जब 17 वे ओवर में भारत का स्कोर 150 रन था तब सूर्या के आउट होने पर यह सांझेदारी टूटी इसके बाद अक्षर पटेल (12 रन) ही दहाई के अंक में पहुंचे। शुरूआत में ओपन करने आए कप्तान रोहित शर्मा (8 रन) भारत का स्कोर जब 11 रन था तो फजलहक फारूखी की बॉल पर राशिद खान को कैच देकर आउट हो गए। उसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने स्कोर को आगे बढ़ाया। विराट राशिद खान की बॉल पर आउट होकर पेवेलियन वापस आ गए नवी ने उनका कैच लिया। उससे पहले ऋषभ पंत को 20 रन पर राशिद खान ने लेग बिफोर आउट कर दिया और विराट के आउट होने पर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन हो गया।

अफगानिस्तान के फजलहक फारूखी ने 33 रन देकर भारत के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि राशिद खान ने कसी हुई बॉलिंग कर के सिर्फ 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को वापस भेजा जबकि एक विकेट नवीन उल हक ने और एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने की चुनौती मिली थी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही, और जसप्रीत बुमराह ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया उसके बाद रोहित ने बॉलिंग चेंज कर डॉयजर छोर से अर्शदीप की जगह अक्षर पटेल को बॉल दी और उन्होंने निराश नहीं किया और इब्राहीम जादरान को कप्तान के हाथों कैच आउट कर दिया रोहित ने फॉरवर्ड शॉर्टलेग पर उसका कैच लिया। लेकिन उसके बाद बुमराह ने अपने दूसरे ओवर की पहली बॉल पर ही हजरतुल्लाह जजई को आउट कर दिया रविंद्र जडेजा ने उनका कैच लिया और अफगानिस्तान का स्कोर 23 रन पर 3 विकेट का हो गया। उसके बाद गुलबदीन नेब और अजमुतुल्लाह ओमरजई के बीच 44 रन की सांझेदारी हुए जिसे कुलदीप यादव ने नेब (17 रन) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद ओमरजई को 26 रन (20 बॉल) जडेजा ने आउट किया तो नवी बुल्लाह जादरान (19 रन ) को बुमराह ने अपना तीसरा शिकार बनाया और उसके बाद मोहम्मद नवी को कुलदीप यादव ने जड़ेजा के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेजा और अफगानिस्तान 114 रन पर अपने 7 विकेट खो चुकी थी। उसके बाद बाद पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई। अंतिम तीनों विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए।

भारत के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह ने काफी किफायती गैंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर ने केवल 7 रन दिए और अफगान टीम के 3 बल्लेबाजों को आउट किया उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए और एक एक विकेट रविंद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल ने लिया।

Tags : CricketT20T20 Worldcup
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!