- भारत म्यांमार की हर समस्या पर उसके साथ
- द्विपक्षीय वार्ता में कहा मोदी ने
म्यांमार – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यांमार में हूई व्दिपक्षीय वार्ता में कहा कि भारत की म्यांमार से भावनाएं जुड़ी है और हम उनके हर दुख सुख में साथ है हम मिलकर हर समस्या का हल निकालैंगे, मोदी ने कहा कि आपके स्वागत से मै अभिभूत हूं और ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे में अपने ही घर में हूं, उन्होने म्यांमार सरकार और आंग सान सूं की तारीफ़ करते हुएं कहा कि आपके शान्ति स्थापना के प्रयासों की भारत सराहना करता है जिन चुनोतियो का आप सामना कर रहे है उसको हम समझते है और सिक्योरिटी फ़ोर्सिस और मासूमो की जान पर बन आने से भी हम चिन्तित है पर भारत आपकी भोगोलिक अखंडता और शांति प्रयासो के साथ हर मुद्दे पर आपके साथ है।
इस दौरान पी एम मोदी ने रोहिग्या मुसलमानों की समस्या को भी उठाया और कहा उनके पलायन से हम चिन्तित है,साथ ही भारत की जेलो में बन्द 40 म्यांमारी नागरिको को आजाद करने का भी उन्होने इस अवसर पर ऐलान किया, शाम के वक्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में रह रहे अप्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुएं कहा कि हम सबका साथ सबका विकास के ध्येय पर काम कर रहे है जिसमे भारत ही नही सभी देश फ़ले फ़ूले यह उद्देश्य जुड़ा है,मोदी ने कहा कि हमने देश और जनहित में तीन महत्वपूर्ण फ़ैसले लिये है जिसमे सर्जीकल स्ट्राइक,नोटबन्दी और जीएसटी शामिल है खास बात है हमारे लिये पहले देश है।
इन निर्णयो के जो नतीजे सामने आ रहे है वह काफ़ी अच्छे है, लाखो फ़र्जी कंपनियो का पता चला जो टेक्स चोरी कर रही थी करीब 2 लाख कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द हुएं और उनके खाते सीज किये गये आज जीएसटी लागू होने के बाद ईमानदारी से काम करने का सिस्टम देश में बना है,इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने देश में आधुनिक तकनीकि भी विकसित की है जिसमे ओन लाइन सिस्टम को बड़ाने के साथ केश लेस को तवज्जो दी है,जो धीरे धीरे कामयाब भी हो रहा है।