close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में एसएएफ ग्राउंड पर नही होगा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

  • ग्वालियर में एसएएफ ग्राउंड पर नही होगा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

  • कोरोना बना रोड़ा

ग्वालियर – इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना का खौफ हावी है, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की बजह से हर साल एसएएफ ग्राउंड पर धूमधाम से होने वाला स्वतंत्रता दिवस का बड़ा आयोजन नही होगा ग्वालियर प्रशासन ने यह फैसला लिया है ।

जैसा कि देश की आजादी के बाद से ग्वालियर में मुख्य कार्यक्रम एसएएफ ग्राउंड कंपू पर आयोजित होता रहा है लेकिन इस साल यह कार्यक्रम नही होगा इस साल 15 अगस्त को एसएएफ ग्राउंड की जगह कलेक्ट्रेट परिसर अर्थात सिरोल पहाड़ी पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कलेक्ट्रेट परिसर में एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी यहां ध्वजारोहण के पश्चात भोपाल में मुख्यमंत्री की अगुवाई में हो रहे कार्यक्रम को यहां सीधे तौर पर देखा जा सकेगा। वहीं किसी सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों से उन्होंने इंकार किया हैं ।

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने सहित सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की भी व्यवस्था परिसर में की जाएगी। कुर्सियों को भी दूर-दूर लगाया जाएगा। ये पहला मौका है जब कोरोना के कारण स्वाधीनता दिवस जैसा एक राष्ट्रीय पर्व का कार्यक्रम ग्वालियर में सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!