close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में मंत्री पवैया ने किया ध्वजारोहण, रंगारंग प्रस्तुतियां हुई

SAF Graound me dhwajarohan karte huye Uchha shiksha mantri shri Jaybhan singh Pavaiya (3)

ग्वालियर – ग्वालियर जिले में स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास, धूमधाम और गरिमामय ढंग से मनाई गई। मुख्य समारोह स्थानीय एसएएफ मैदान पर आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री  जयभान सिंह पवैया ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। आकर्षक और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस दौरान प्रस्तुत किए गए।

प्रातरू ठीक 9 बजे शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पवैया ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं कारगिल शहीदों की विधवाओं को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इससे पहले ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने एक खुले वाहन में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर राहुल जैन व पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार खुले वाहन पर सवार थे।

SAF Graound me dhwajarohan karte huye Uchha shiksha mantri shri Jaybhan singh Pavaiya (12)

परेड में शामिल जवानों ने तीन बार हर्ष फायर कर राष्ट्रपति के जयकारे लगाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े। बीएसएफ एवं एस.ए.एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ निकली संयुक्त परेड सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रही।

SAF Graound me dhwajarohan karte huye Uchha shiksha mantri shri Jaybhan singh Pavaiya (15)

परेड के मुख्य कमाण्डर की कमान आरआई देवेन्द्र सिंह यादव व सहायक परेड कमाण्डर की कमान रूमा नाज ने संभाली। संयुक्त परेड में बी.एस.एफ. टेकनपुर, द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ., 14वीं वाहिनी एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी सीनियर बालक व बालिका, एनसीसी जूनियर बालक व बालिका, स्काउट व गाइड एवं नगर रक्षा समिति की टुकडियां शामिल हुई। संयुक्त परेड में शौर्या दल की टोली भी शामिल थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!