ग्वालियर- ग्वालियर में शनिवार को 18वें इंड एक्सपो की शुरुआत हो गई । केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने इस एक्सपो का उद्घाटन किया । उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री एक्सपो में आए कारोबारियों से भी मिले और उन्हें ग्वालियर चंबल संभाग के साथ साथ पूरे मध्य प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को प्रोत्साहन दिए जाने की बात कही ।
इसके साथ ही खादी के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया । गिरिराज सिंह के मुताबिक कांग्रेस ने खादी और गांधी को केवल राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया और जब प्रधानमंत्री की एक फोटो खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में छप गई तो बखेड़ा खड़ा कर दिया । आपको बता दें कि ग्वालियर में 28 से 30 जनवरी तक मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में इंड एक्सपो का आयोजन हो रहा है । राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी विभागों की कई इकाइयां शामिल हो रही हैं ।
एंकर यूनिट और वेंडर यूनिटों के करीब 120 स्टॉल इस इंड एक्सपो में स्थापित हुए हैं । इस एक्सपो में बीएचईएल, वेस्टर्न रेलवे मुंबई और व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर समेत कई यूनिट ने अपनी प्रदर्शनी लगाई गई है ।