close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

एटीएम से भी नहीं निकला कैश, लोग हुए परेशान

Inconvenience-amount-in-atm

पांच सौ और हजार के नोटों के खुल्ले लेने के लिए भटक रहे लोगों को  शुक्रवार को उम्मीद थी कि एटीएम खुल जाने के बाद उनकी परेशानी कुछ हद तक दूर हो जाएगी लेकिन उनकी इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया। ..

बैंकों के चक्कर लगा रहे लोग जैसे ही शुक्रवार को एटीएम की तरफ मुड़े वहां पहले से ही लंबी लंबी लाइन लगी मिलीं। .. इतना ही नहीं जब उनका नंबर आया तब तक या तो मशीन जवाब दे चुकी थी या उसका कैश ख़त्म हो गया था। … ग्वालियर शहर के अधिकांश एटीएम मशीनों का यही हाल दिनभर रहा। ..

लोग परेशान  होकर भटकते रहे लेकिन उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली … मोदी सरकार के फैसले को सही बताते हुए ग्वालियर के लोग कहते हैं कि  अच्छा ये होता कि  छोटे लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था पहले की जाती क्योंकि बड़े लोग तो अभी भी अपने लिए कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही लेंगे। ..

उधर बैंक मैनेजर कह रहे है कि  आउटसोर्स एजेंसी को पहले सभी एटीएम खाली करने पड़े फिर नोट  गिनकर लगाने पड़ रहे है इसमें थोड़ा समय तो लगता ही है ..

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!