- छत्तीसगढ़ के स्वर्ण भूमि ग्रुप पर इनकम टेक्स का छापा,
- चार प्रतिष्ठानो पर एकसाथ छापेमारी
रायपुर / छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और जाने माने रीयल स्टेट ग्रुप स्वर्ण भूमि पर आज इनकम टेक्स ने छापामार कार्यवाही की हैं इनकम टेक्स की टीमों ने आज सुबह तडके ग्रुप के रायपुर,कोरबा रायगढ और बिलासपुर के कार्यालयों पर एक साथ छापा मारा और सभी दस्तावेजों को खंगाला, कुछ दस्तावेजो को टीम के अपने कब्जे में लेने की भी जानकारी मिली हैं फ़िलहाल इनकम टेक्स की कार्यवाही जारी हैं।इस कारवाही में इनकम टेक्स के करीब 40 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
बताया जाता हैं स्वर्ण भूमि ग्रुप के मालिक राजेश अग्रवाल और पवन अग्रवाल हैं जो काफ़ी सक्षम बताये जाते हैं और सरकार में काफ़ी पकड़ रखते हैं इस रीयल स्टेट के बनाये घरो में कई मंत्री और अधिकारी रहते हैं।