close
देश

आय से अधिक संपत्ति मामला: रावड़ी देवी, तेजस्वी और मीसा से आई टी ने की पूछताछ

Narendra Modi at BJP HQ

आय से अधिक संपत्ति मामला: रावड़ी देवी, तेजस्वी और मीसा से आई टी ने की पूछताछ

पटना.. आय से अधिक संपत्ति मामले में आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, रावड़ी देवी और मीसा भारती से आयकर विभाग ने अलग अलग गहन पूछताछ की खास बात थी कि यह प्रक्रिया काफ़ी लम्बे समय तक चली, इससे साफ़ है कि लालूप्रसाद यादव और उनके परिजनो की मुश्किले लगातार बड़ती ही जा रही है |

पटना स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में बिहार के पूर्व उपमुख्यमन्त्री और लालूप्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से सुबह साढ़े दस बजे से आयकर अधिकारियो ने बेनामी सम्पत्ति मामले की शिकायत पर पूछताछ शुरू की और जो दोपहर तक चलती रही इसके बाद दोपहर 2 बजे से आरजेडी नेता रावड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती से आयकर अधिकारियो ने पूछताछ शुरू की, इन सभी से विभाग के अधिकारियो ने अलग अलग पूछताछ की बताया जाता है दिल्ली से विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी खास तौर से पटना आये है |

जैसा कि तेजस्वी यादव पर जमीन और मिट्टी घौटाला सहित अन्य भृष्टाचार के आरोप लगे थे, वही बेनामी सम्पत्ति के आरोप सभी पर है इनके 12 ठिकानो पर आईटी ने गत दिनो छापे भी डाले थे, जबकि आरजेडी के विधायक शक्ति यादव ने इसे राजनीति से जुड़ा मामला बताते हुएं इसे भाजपा नेता सुशील मोदी और नीतीश कुमार की साजिश बताया है, उन्होने आरोप लगाया कि जेडीयू के नेता जो स्कूटर पर आते थे आज उनके बड़े बड़े उद्योग और व्यवसाय चल रहे है वे आज हमे प्रवचन दे रहे है, जबकि हमारे नेता लालूप्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने पहले ही कह दिया है कि विधिसम्मत जो भी बात सामने आयेगी हम उसका जबाब दैन्गे आरजेडी नेता का आरोप है कि, लगता है लालू के रेली में भारी भीड़ देखकर भाजपा और जेडीयू घबरा गई है, और बदले की कार्यवाही कर रही है, वही जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि यह सीधा सीधा भृष्टाचार से जुड़ा मामला है जिसकी जांच आईटी विभाग कर रहा है इसको हमारी पार्टी या नेता नीतीश कुमार से जोड़कर ना देखा जाये, जो जैसा करेगा उसका फ़ल भी उसे ही मिलेगा |

इस दौरान आयकर विभाग के दफ़्तर के आसपास आरजेडी कार्यकर्ताओ की काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जो अपना विरोध दर्ज करा रहे थे, जैसा कि भाजपा नेता और बिहार के मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू और उनके परिजनो की शिकायत आयकर विभाग से की थी और इनकी बेनामी सम्पत्ति का खुलासा भी उन्होने बाकायदा एक सूची सौपकर किया था, जबकि लालू और उनके परिजनो ने आयकर विभाग में जो रिटर्न दाखिल किया था उसमे अपनी कई सम्पतियो का विवरण नही दिया था आई टी ने इसी से सम्बन्धित बाकायदा एक प्रश्नावली तैयार की थी और उसी के आधार पर तीनो से सबाल जबाव किये |

लम्बी पूछताछ के बाद पहले तेजस्वी यादव और बाद में रावडी़ देवी बाहर निकली तो मीडिया से दौनो ने ही बात नही कि लेकिन उनके चेहरे पर भी कोई शिकन नही थी, ना कोई भाव ही नजर आये, जबकि लालूप्रसाद यादव के दूसरे पुत्र तेजप्रताप यादव बीमारी का मेडीकल देकर फ़िलहाल जांच से आज बच गये |

दो दिन पहले ही लालू ने पटना के गांधी मैदान में एक रेली की थी और उसमे अन्य विपक्षी पार्टियाँ भी शामिल हूई थी रेली सफ़ल भी रही थी उसके जरिये लालूप्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओ में जोश भरा था, उसमे तेजस्वी को एक तरह से लालू ने आगे बड़ाने का काम किया था लेकिन आज आयकर की पूछताछ से जेडीयू को भारी झटका लगा है |

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!