- कर्नाटक के मंत्री के 39 ठिकानो पर आई टी का छापा, 10 करोड़ बरामद
- कांग्रेस ने संसद और राज्यसभा में किया हंगामा भाजपा पर लगाये गम्भीर आरोप
नई दिल्ली – कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी. के. शिवकुमार के दिल्ली बैंगलोर सहित 39 ठिकानो पर आज आयकर विभाग की टीमो ने एकसाथ छापामार कार्यवाही की,जिसमे आई टी को 10 करोड़ की राशि मिली है जिसे उसने जब्त कर लिया है, इस कार्यवाही के दौरान आई टी की टीम बैंगलोर के उस रिसोर्ट में भी गई जहा गुजरात से आये 44 विधायक ठहरे है, जहा टीम ने खोजबीन की और मौजूद मंत्री डी. के. शिवकुमार को साथ लिया, जिनसे वह पूछताछ करेगी बताया जाता है विधायको की देखरेख की जिम्मेदारी मंत्री शिवकुमार को ही सौपी गई है।
जबकि इस कार्यवाही को कांग्रेस ने गम्भीर मानते हुए संसद और राज्यसभा में जोरशोर से उठाया जिससे हंगामा हो गया और दोनो सदनो की कार्यवाही ठप्प हो गई, कांग्रेस के नेता खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर यह कार्यवाही की गई है और सरकार के इस रवैये से हम सुरक्षित महसूस नही कर रहे, क्योकि भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत के लिये किसी तरह का निम्न स्तर का हथकंडा अपना सकती है आज यह साफ़ हो गया है।
वही कांग्रेस नेता गुलाब नवी आजाद ने इस वक्त आई टी की कार्यवाही पर सवाल उठाये उन्होने कहा आज ही क्यो, एक माह पहले और एक माह बाद भी यह कार्यवाही हो सकती थी लेकिन भाजपा के इशारे पर आज का समय आई.टी डिपार्टमैंट ने चुना है जिससे वह विधायको में दहशत पैदा कर अपना उल्लू सीधा कर सके।
इसके जबाब में भाजपा नेता अरुण जैटली ने कहा कि आई टी की इस कार्यवाही से पार्टी का कोई लेनादेना नही है, वही बैंगलोर के जिस रिसोर्ट मै आई टी ने छापेमारी की वहा वह विधायको को नही बल्कि मंत्री शिवकुमार को पकड़ने गई थी जहा वे कुछ कागज फ़ाडते आई टी को मिले।
लगता है भाजपा हो या कांग्रेस दोनो पार्टियो के लिये गुजरात की राज्यसभा सीट नाक की लड़ाई बन गई है यही वजह कांग्रेस जहा भाजपा को इस मामले में कटघरे में खड़ा कर रही है वही भाजपा भी कांग्रेस विधायको की खरीद फ़रोख्त के आरोपो के बावजूद तीसरी राज्यसभा सीट जीतने के लिये कोई मौका खोना नही चाहती कहते भी है सियासत की लड़ाई सबकुछ बाजिब है।