प्रयागराज/ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवक ने चापड़ से अपने घरवालों पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मां और बहन की मौत हो गई जबकि उसका पिता और भाई बुरी तरह से घायल हो गए इस हत्याकांड के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने छत से पथराव के साथ एसिड से भरी बोतले फैंकी जिससे नीचे खड़े दो दर्जन लोग घायल हो गये। इस बीच उसने गैस सिलेंडर से घर में आग भी लगा दी बमुश्किल पुलिस ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाने के बाद घर में दाखिल हो सकी और उसने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के गोस नगर में मोहम्मद कादिर अपने परिवार के साथ रहते है उनके बड़े बेटे और आरोपी के बड़े भाई मोहामद आजम के मुताबिक छोटा भाई मोहम्मद आरिफ लंबे समय से खुराफात कर रहा था और पैसे और संपत्ति को लेकर विवाद करता रहता था वह कहता था कि यह घर छोड़कर दूसरे घर में जाओ, पिछले एक हफ्ते से वह हमले की फिराक में था और चाकू चापड़ तलवार और एसिड की बोतले इकट्ठी कर रहा था बुद्धवार को दोपहर जब सब घर में आराम कर रहे थे तभी उसने घर के दरवाजे पर कुंडी लगाकर अपने दो साथियों के साथ घर में कत्लेआम मचा दिया और चापड से हमला बोल दिया, मोहम्मद आजम ने बताया वह अपनी पत्नी अपने बच्चों को लेकर उससे बचकर किसी तरह भागा।
खबर मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड का दस्ता घटना स्थल पर पहुंचा तो वहां भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई आरोपी ने छत पर चढ़कर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया साथ ही एसिड की बोतले भी खिड़की से फैंकने लगा इस आकस्मिक हमले से वहां खड़े 24 से अधिक लोग घायल हो गए करीब ढाई घंटे बाद जब आग पर काबू पा लिया गया तब काफी मशक्कत के बाद पुलिस अंदर दाखिल हुई अंदर का नजारा काफी भयावह था मां अनीसा बेगम की खून से लथपथ लाश पड़ी थी पास ही बहन अफरीन और पिता मोहम्मद कादिर घायल पड़े थे चारों ओर खून ही खून फैला था इस बीच पुलिस ने आरोपी को किसी तरह गिरफ्तार किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान अफरीन ने दम तोड दिया। पुलिस ने तलाशी ने घर से 60 एसिड की बोतले बरामद की है।
बड़े भाई ने बताया कि आरिफ काफी कट्टर सोच का था और इसने हमला करने के दौरान अल्ला हो अकबर भी बोला था। और हमले के बाद वह छत के बाहरी हिस्से में काला झंडा फहराया देखा गया। बताया जाता है आरोपी आरिफ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था उसने एक तलाकशुदा महिला से शादी की थी जो नोकरी करती है वह अपनी बेटी को घरवालों से नही मिलने देता था और पत्नी के नोकरी पर जाने पर अपनी बेटी को ससुराल भेज देता था जबकि इस कांड से एक हफ्ते पहले उसने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था। पुलिस ने अपनी मां और बहन की हत्या और अन्य लोगों को घायल करने के आरोपी मोहम्मद आरिफ अपराधिक मामला दर्ज करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है।