close
उत्तर प्रदेशमेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवक के साथ बर्बरता, अगवा करने के बाद मारपीट, मुंह पर की पेशाब

Boy beaten
Boy beaten

मेरठ/ उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने बर्बरता की हदें पार कर दी एक युवक को अगवा करने के बाद उसे एक सुनसान इलाके में लेजाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई लगाई उसके बाद एक युवक ने उसके मुंह पर पेशाब कर दी। सुबह किसी तरह पीड़ित युवक अपने घर लौटा और सारी कहानी सुनाने के बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन मुंह पर पेशाब करने का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों ने इंटरनेट पर घटना का वीडियो वायरल किया। यह मामला मध्यप्रदेश के सीधी में हुई घटना से काफी हद तक मेल खाता है। लेकिन मेरठ पुलिस अभी तक एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर सकी है।

दीपावली के बाद 13 नवंबर को यह पीड़ित युवक अपने रिश्तेदार के यहां मिठाई देने गया था जब वह लौट रहा था तो कुछ लड़कों ने जो संख्या में 7 बताएं जाते है उसे घेर लिया और अगवा करके जबरन उसे पास के जंगल में एक सुनसान इलाके में लेकर आ गए वहां नीचे पटक कर सबने उसकी पहले बुरी तरह लात घूसों से पिटाई लगाई उसके बाद एक युवक ने जो सभी का बॉस लग रहा था उसने उसके चेहरे पर पेशाब कर दी बाद में आरोपी इसे वहां छोड़कर भाग गए। इस बीच पीड़ित के परिवारजन रात भर उसे खोजते रहे।

दूसरे दिन 14 तारीख को किसी तरह घायल युवक लड़खड़ाता सुबह तड़के अपने घर वापस आया, उसने घरवालों को बताया कि कुछ लड़के उसे जबरन उठाकर ले गए थे और उसकी उन्होंने बुरी तरह से पिटाई लगाई लेकिन उसने मुंह पर पेशाब करने की बात लगता है शर्म की वजह से नहीं बताई।

पीड़ित युवक के पिता के मुताबिक यह सुनकर वह अपने लड़के को लेकर मेरठ के पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में 16 नवंबर को एफआईआर दर्ज की। लेकिन उसके बाद अचानक इस घटना का पूरा वीडियो बदमाशों ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया जिसमें आरोपी जो संख्या में 7 थे और शराब और सिगरेट पी रहे थे साथ ही युवक की पिटाई भी लगा रहे थे इसी बीच एक आरोपी ने पीड़ित के मुंह पर पेशाब भी कर दी यह वीडियो देखने पर पेशाब करने का खुलासा हुआ।

मेरठ सिटी एसपी पियूष कुमार के मुताबिक एफआईआर के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ चल रही है उनका कहना है जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो जाएंगे। खास बात है लेकिन उन आरोपियों ने इस युवक को अगवा कर मारपीट क्यों की फिलहाल इसका पता अभी नहीं चला है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!