-
मध्यप्रदेश में एक वर्ग विशेष के लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाये गये
-
पुलिस ने दर्ज किया मामला
छिंदवाड़ा ,सागर – मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रिमितो की बढ़ती संख्या और लॉक डाउन के आदेश के बावजूद लोग नही मान रहे और अपने साथ अन्य लोगों की जान के दुश्मन बन हुए है जबकि तब्लीगी जमात की बजह से पुलिस और प्रशासन पहले से ही परेशान है।
प्रदेश के दो शहरों छिंदवाड़ा औऱ सागर में एक वर्ग विशेष के लोग सामूहिक रूप नमाज अदा करते नजर आये हैं जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची औऱ देखने के बाद सभी पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रहीं हैं ।
छिंदवाड़ा के चोरई खैरई इलाके की मस्जिद में 40 लोग सामूहिक रूप से नमाज अदा कर रहे थे इस दौरान ना तो वे मास्क लगाये थे ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा था खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक यहां लॉक डाउन की पूरी तरह अवहेलना की जा रही थी ।
पुलिस ने इन सभी 40 लोगों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 188,169 आपदा प्रबंधन एपीडिमिक एवं एमपी स्वास्थ्य एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द इनकी गिरफ्तारी की बात कही है।
जबकि सागर के अम्बेडकर वार्ड में करीब 13 लोग सामूहिक रूप से एक जगह नमाज अदा करते पकड़े गये है बताया जाता है इस वार्ड में निगम के बनाये सरकारी आवास की छत पर लोग नमाज अदा कर रहे थे पुलिस ने इनके खिलाफ मामला कायम कर लिया हैं।