जबलपुर / जबलपुर में एक डॉक्टर ने भीड़भाड़ वाले इलाके में 100 की स्पीड से तेज रफ्तार कार चलाते हुए पहले एक कार में टक्कर मारी उसके बाद 6 राहगीरों को रौंद दिया जिसमें एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेने के साथ उसकी कार जब्त कर ली है।
यह घटना शुक्रवार की है जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया है यह कार डॉक्टर संजय पटेल चला रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है की शहर के अहिंसा चौक की तरफ से यह कार तेज रफ्तार में एसबीआई चौक की तरफ बड़ी चली आ रही है अचानक उस कार ने आगे किनारे खड़ी एक कार में टक्कर मारी फिर वह आगे बढ़ी और आगे सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को रौंदती हुई बड़ी चली गई।
कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह पहले एक बुजुर्ग महिला जो रोड क्रास कर रही थी उससे से सीधी टकराई और महिला उछलती हुई कार के बोनट पर आ गिरी फिर भी कार चला रहा डॉक्टर संजय पटेल कार भगाता रहा और उसने आगे जा रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। इस घटना में मढ़ोताल निवासी बुजुर्ग महिला मुन्नी बाई सेन और गौरीशंकर दुबे की मौत हो गई। दुबे नरसिंहपुर जिले के गाडरवाला के रहवे वाले थे जो किसी काम से जबलपुर आए थे और अपने गंतव्य पर सड़क पर पैदल जा रहे थे। टक्कर लगने से उन्हें गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा जबलपुर के रहने वाले 4 अन्य लोग घायल हुए है घायलों में दीपा शुक्ला, मिताली नामदेव मोहित शर्मा और आनंद सिंह शामिल है जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है यह कार डॉक्टर संजय पटेल चला रहे थे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है साथ ही उनकी कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस को आरोपी डॉक्टर ने बताया कि वह अहिंसा चौक से विजय नगर होता हुआ एसबीआई चौक जा रहा था, अचानक उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया और यह घटना हो गई। जबकि जानकारी यह भी सामने आई है कि डॉक्टर संजय पटेल हार्ट पेशेंट है और उसके 80 से 90 प्रतिशत ब्लॉकेज है। पुलिस अभिरक्षा में लिए जाने के बाद डॉक्टर की हालत भी ठीक नहीं है उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।