इंदौर/ इंदौर में इंडियन ऑयल कंपनी के मेनेजर के यहां बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है चार बदमाशों ने परिवार को पहले बंधक बनाया और चाकू की नोक पर धमकी देकर सोने के जेवर और नगदी लूटी और मेनेजर की होंडा सिटी कार से फरार हो गए। इंदौर में पिछले 12 दिन में यह लूट की दूसरी बड़ी वारदात हैं।
लूट की यह वारदात शुक्रवार सुबह तड़के साढ़े चार बजे की है इंदौर के एमआर 10 के पास कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में रहने वाले पुष्पेंद्र मित्तल (अग्रवाल) के घर में बदमाश घुसे और सीधे उनके बेडरूम में पहुंचे और वहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे पुष्पेंद्र के हाथ पर डंडा मारकर उसे जगाया वह चौककर जाग गया उठते ही एक बदमाश ने चाकू लहराते हुए उनको धमकी दी इस बीच पत्नी आंकांक्षा और साढ़े तीन साल का बड़ा और डेढ़ साल का छोटा बेटा भी उठ गए और डर गए बदमाशों ने कहा जो है सब हमें दे दो तब पुष्पेंद्र ने अपनी और पत्नी की रिंग उतारकर देते हुए कहा मारपीट मत करो जो लेना है ले जाओ बदमाशों ने तब सभी को चादर ओढ़कर सोने को कहा।
लुटेरों ने अलमारी से नगदी और जेवर निकाले और उन सभी को कमरे में बंद कर दिया साथ ही उनके मोबाइल छुपा दिए जाते जाते बदमाश जो सख्या में चार थे बाहर पोर्च में रखी उनकी मेहरूम कलर की होंडा सिटी कार लेकर फरार हो गए।
उनके जाने के बाद 15 ..20 मिनट बाद पुष्पेंद्र किसी तरह कमरे से बाहर निकले और बाहर निकल कर उन्होंने देखा बाहर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है उन्होंने बाहर आकर पड़ोसियों को जगाया और उनके मोबाइल से पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कमरे में आने पर लुटेरों ने मेरे हाथ पर जोर से डंडा मारा मैं उठा तो देखा तीन चार बदमाश हाथों में प्लाई डंडा और पत्थर लिए थे चाकू दिखाने और धमकी देने पर मेने अपनी रिंग और पत्नी की रिंग उतारकर उन्हें दे दी उसके बाद,उन्होंने हमें सोने को कहा उसके बाद बदमाश अलमारी से 10 से 12 हजार रुपए नगदी पत्नी की सोने की चैन कान की रिंग और केनन कंपनी का DSLR कैमरा अलमारी से निकाल कर ले गए और बाहर रखी उनकी होंडा सिटी कार MP 09 CT 7446 भी ले गए। खोजबीन पर पुष्पेंद्र का एक मोबाइल गार्डन में एक सोफे के नीचे मिल गया।
बाणगंगा पुलिस थाने के टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि पिछले दिनों मित्तल परिवार सहित बाहर थे उसी हर लगता है बदमाशों ने रेकी की पुलिस ने घर और आसपास के जो सीसीटीवी फुटेज मिले है उसमें चार बदमाश साफ दिखाई दे रहे है पुलिस उस आधार पर बदमाशों की खोजबीन कर रही है पुलिस को कार की लोकेशन धार की तरफ मिली पुलिस ने जब खोजबीन की तो कार धार के राजगढ़ के पास बरामद हो गई जिसे बदमाश वहां छोड़कर भाग गए थे। धार का यह क्षेत्र झाबुआ से लगा हुआ है बदमाश जिधर भागे है वह एरिया सरदारपुर बाग और डोंडा से लगा है जो आदिवासी इलाका है वही बदमाश आदिवासी बोली में ही बात कर रहे थे।
एडीशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा का कहना है पुलिस घटना के सक्रिय हो गई है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं साथ ही पुलिस ने धार पुलिस सहित तीन टीम गठित कर दी है उन्होंने बताया कि मैन गेट पर एक गार्ड तैनात हैनलेकिन कॉलोनी के अंदर कोई चौकीदार नही रहता बदमाश पेड़ के सहारे कॉलोनी में दाखिल हुए इसके सबूत भी मिले हैं। जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है।