चंडीगढ़/ बीजेपी ने हरियाणा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए हैट्रिक लगाई है उसने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस को 37 सीट पर ही जीत हासिल हुई है। कांग्रेस का कहना है यह नतीजे चौकाने वाले है यह तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है। जबकि नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ का जनता ने जबाव दिया हैं।
हरियाणा में कुल 90 विधासभा सीटों 5 अक्टूबर को चुनाव हुआ था जिसके आज नतीजे आए बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया जबकि कांग्रेस को 38 सीटों पर जीत हासिल हुई है इसके अलावा इनेलो और बीएसपी गठबंधन को 2 और अन्य को 3 विधानसभा सीट पर जीत मिली। इन नतीजों से साफ होता है कि हरियाणा में चुनाव बॉय पोलर रहा और कांग्रेस बीजेपी में सीधी टक्कर रही अन्य पार्टियां जेजेपी इनेलो (INLD) बीएसपी आप जनता पर कोई प्रभाव नहीं डाल सकी सभी बुरी तरह से फ्लॉप रही।
हरियाणा में शुरूआत के रूझानों में आगे चल रही कांग्रेस बाद में पीछे हो गई और बीजेपी ने जब बढ़त बनाई तो वह अंत तक कांग्रेस से आगे ही रही। बीजेपी जिसने 2019 के चुनाव में 40 सीटें जीती थी और उसने जेजेपी (10 सीट) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी लेकिन 2024 में उसने किसी से भी गठबंधन नहीं किया और अपने दम पर 48 सीट (47 जीती 1 पर आगे) जीतकर बहुमत हासिल कर लिया जो बीजेपी की बड़ी उपलब्धि कहा जाएगा। यह बात भी अहम है कि चुनाव पूर्व हुए अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त बताई जा रही थी लेकिन लगभग सारे एग्जिट पॉल धराशाई हो गए।
जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस का झूठ नहीं चला जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब सिंह सैनी को फोन किया और हरियाणा में जीत पर उन्हें बधाई दी।
इधर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बदलाव के पक्ष में माहौल था लेकिन इन चुनाव नतीजों ने चौका दिया हमें जनता का फैसला और इस जनादेश स्वीकार करते है। उन्होंने कहा हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा कई सीट हम छोटे छोटे अंतर से हारे, उन्होंने कहा कई जगहों से हमें ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हम इसको लेकर चुनाव आयोग के पास जायेंगे। उन्होंने कहा जिन्होंने पार्टी को नुकसान पहुंचाया उनके खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम नरेश और मीडिया कम्युनिकेशन के इंचार्ज पवन खेड़ा ने प्रेस कान्फ्रेस की जयराम रमेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया और भारी बहुमत से हमने जीत दर्ज की अब जनता को संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार देना हमारा काम है उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। लेकिन हरियाणा चुनाव नतीजों पर जयराम रमेश ने कहा यह यहां के नतीजे अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक है इन्हें हम इन्हें स्वीकार नहीं कर सकते यह तंत्र की जीत है और लोकतंत्र की हार है अभी मैं कुछ शिकायतें हमारे पास है उन्हें हमने चुनाव आयोग के सामने रखी थी लेकिन और शिकायतें भी है इन सभी को विस्तार से लेकर पूरी तैयारी के साथ जल्द चुनाव आयोग के जायेंगे। उन्होंने बताया ईवीएम की शिकायतें है अधिकारियों पर दबाव बनाया गया नतीजों को प्रभावित करने के प्रयास हुए जो लोकभावना के खिलाफ है इसलिए हमें स्वीकार नहीं है यह लोकतंत्र के खिलाफ हैं।
जबकि पवन खेड़ा ने कहा नतीजों से हम हैरान है कई ईवीएम 93 तक चार्ज पाई गई जबकि कई 70 और उससे कम चार्ज मिली जो गड़बड़ी जताता है।
प्रमुख नेताओं में कोन जीता कोन हारा…
लाडवा सीट .. बीजेपी प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मेवासिंह को 26,054 वोट से हराया।
गढ़ी सांपला सीट… कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला सीट से 71463 मतों से जीत हासिल की हैं।
एलनाबाद – इनेलो महासचिव अभय चौटाला 15 हजार मातो से चुनाव हार गए, इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भरतसिंह बेनीवाल विजई हुए।
जुलाना सीट … कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट 6015 वोट से जीती इस सीट से उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को हराया।
हिसार सीट .. देश की सबसे अमीर महिला प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने 18941 वोट से जीत हासिल की, उन्हें उनकी पार्टी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया उन्होंने बागी होकर चुनाव लड़ा।
होंडल सीट .. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी चुनाव हार गए
उचाना कलां सीट… बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने सिर्फ 39 वोटों से जीत दर्ज की है अत्री ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और वीरेंद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह को हराया।
अंबाला कैंट सीट .. शुरू में पीछे चलने वाले बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री अनिल बिज 7277 वोट से चुनाव जीत गए बिज ने निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को हराया।
नारनौद सीट .. भाजपा उम्मीदवार कैटन अभिमन्यु चुनाव हार गए उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ ने पराजित किया।
डबवाली सीट.. देवीलाल के पोते और इनेलो उम्मीदवार आदित्य देवीलाल चौटाला ने रिश्ते में भतीजे और जेजेपी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को हरा दिया।